भोपाल,पूर्व केंद्रीय मंत्री, कमलनाथ 31 मार्च से 2 अप्रैल तक मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा एवं उमरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। नाथ इस 31 मार्च को सुबह 9 बजे दिल्ली से विशेष वायुयान द्वारा रवाना होकर सुबह 10.45 बजे छिन्दवाड़ा पहुंचेंगे और 31 मार्च एवं 01 अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। आप 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को छिन्दवाड़ा में ही रूकेंगे।
वह 2 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे छिन्दवाड़ा से विशेष वायुयान द्वारा उमरिया जायेंगे और पूर्वान्ह 11.05 वहां से कार द्वारा (घुलघुली) करकेली ब्लाक पहुंचकर वहां आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। आप दोपहर 12.35 बजे कार द्वारा घुलघुली से उमरिया और वहां से दोपहर 1.05 बजे विशेष वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
उधर,महासचिव मोहन प्रकाश और प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव 28-29 मार्च को अटेर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार हेतु जायेंगे। इधर,अजय सिंह 28 से 31 मार्च तक उमरिया जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।