100 दिन पूरे करेगी- नमामि देवि नर्मदे-सेवा यात्रा-CM 34 स्थान पर हुए यात्रा में शामिल

भोपाल, विश्व में ज्वलन्त होती पर्यावरणीय समस्याओं के बीच शीतल बयार की भाँति नमामि देवि नर्मदे-सेवा यात्रा ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अनूपपुर जिले के अमरकंटक से 11 दिसम्बर, 2016 को आरंभ हुई यात्रा ने आज 28 मार्च को अपने 15वें जिले सीहोर में शतक दिवस पूर्ण किया। यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की औसतन हर तीसरे दिन भागीदारी रही, जो अपने-आप में एक अनोखा कीर्तिमान बनने जा रहा है। आज सीहोर जिले के नांदनेर में होने वाले जन-संवाद कार्यक्रम में ज्ञानी दिलीप सिंह और ग्वालियर के डॉ. ए.एस. भल्ला सिख धर्म के 100 प्रतिनिधियों के साथ शामिल हो रहे हैं।
यात्रा 99 दिनों में 2465 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसमें 48 विकासखण्ड, 591 गाँव और 409 ग्राम पंचायत शामिल हैं। यात्रा के दौरान 591 जन-संवाद कार्यक्रम में 16 लाख 88 हजार लोगों ने भाग लिया। आसपास के स्थलों से 1052 उप-यात्राएँ भी मुख्य यात्रा में शामिल हो चुकी हैं। यात्रा के लिये अब तक 74 हजार 174 नर्मदा सेवक वेबसाइट पर अपना पंजीयन करवा चुके हैं।
मुख्यमंत्री 34 स्थान पर हुए यात्रा में शामिल
मुख्यमंत्री चौहान रामघाट-अमरकंटक, बोंदर एवं करंजिया, गाड़ासरई, डिण्डौरी, चाबी, रामनगर-मण्डला, घंसौर-सिवनी, बरगी नगर हरदुली-जबलपुर, ब्रह्मकुण्ड गोटेगाँव-नरसिंहपुर, सांडिया सांगाखेड़ाखुर्द, सेठानी घाट-होशंगाबाद, हण्डिया, करनपुरा-हरदा, सिंगाजी, पूरनी/हनुवंतिया, ओंकारेश्वर-खण्डवा, नावडाटौडी, नाव घाट, खेड़ी-खरगोन, नेमावर-देवास, तुरनाल-सीहोर, छीपानेर, मण्डी, बावरी, आँवली घाट, होलीपुरा, बुदनी घाट, शाहगंज, सुडानिया और जैत घाट के जन-संवाद कार्यक्रमों में दिग्गजों के साथ शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *