MANIPUR में इबोबी सिंह का सरकार बनाने का दावा

इंफाल,गोवा के बाद मणिपुर में भी कांग्रेस के मुकाबले कम सीटें लाने के बावजूद भाजपा सरकार बनाने की तैयारी में हैं। वहां की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह को अपने पद से से इस्तीफा देने का फरमान सुनाया है।्र
जिससे नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो सके। इधर,इबोबी सिंह ने उप मुख्यमंत्री गाईखामगम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष टी एन हाओकिप के साथ रविवार रात को राज्यपाल से भेंट की थी, जिसमें राज्यपाल ने उनसे इस्तीफा देने को कहा है।
जब तक वर्तमान मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दे देते अगली सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती है। सूत्रों ने कहा कि इबोबी सिंह ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया करते हुए 28 विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी है। उन्होंने नेशनल पीपल्स पार्टी के चार विधायकों के समर्थन हासिल होने की बात राज्यपाल से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *