भोपाल, वुडबॉल नवमीं प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का नेतृत्व करते हुए रायसेन के युवक
अंशुल शुक्ला ने गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। शुक्ल ने पाँच दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा, झारखण्ड,महाराष्ट्र, एवं गुजरात को हराते हुए प्रदेश का परचम फहराया है। अंशुल शुक्ला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के निवासी सुभाष शुक्ला के पुत्र हैं।
उल्लेखनीय है कि अंशुल शुक्ला बीएससी की पढ़ाई के साथ- साथ यूपीएससी की भी तैयारी कर रहे हैं। अंशुल शुक्ला 19 वर्ष की आयु में ही राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडिलिस्ट रहे है। खेलों के प्रति गहन रूचि और राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने की ललक अंशुल में गजब की है। अंशुल का कहना है कि अपने कोच राजेन्द्र पाल के निर्देशन में तथा अपने माता-पिता के पूर्ण सहयोग से उन्हें यह सफलता हासिल हुई है। अंशुल का सपना है कि वह राष्ट्रीय खिलाड़ी बने या भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाए जिससे वह अपने प्रदेश तथा देश की सेवा कर सके। इसी क्रम में वह निरंतर प्रयासरत भी है।