गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने बना आनंद विभाग

भोपाल,सामान्य प्रशासन एवं विमानन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य अपने विभाग की अनुदान माँगों
पर हुई चर्चा के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये आनंद विभाग का गठन किया है। उन्होंने कहा कि इसमें खेल-कूद जैसी गतिविधियाँ शामिल कर लोगों के काम के बोझ को कम करने का प्रयास सराहनीय है। नेकी की दीवार के जरिये बड़े लोगों के पास बहुतायत में होने वाली चीजें गरीबों तक पहुँचाने का प्रयास भी किया गया है। आर्य ने कहा है कि सामान्य प्रशासन का बजट पिछले वित्तीय वर्ष से 14 प्रतिशत बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि विशेष भर्ती अभियान में वर्ष 2015 तक 55 हजार 23 पद की पूर्ति की गयी है। नई भर्ती की प्रक्रिया पीएससी और व्यापम के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने कहा कि 60 हजार कार्यभारित कर्मचारियों को समयमान वेतनमान और 48 हजार दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को स्थायी कर्मी का लाभ दिया गया है। विशेष पिछड़ी जनजाति के 677 पद पर नियुक्ति दी गयी है। दिव्यांगों के लिये आरक्षित पदों की पूर्ति के लिये वॉक-इन- इंटरव्यू के माध्यम से 837 पद पर नियुक्ति की गयी है।
आर्य ने कहा कि मीसाबंदियों को सम्मान-सूचक नाम लोकतंत्र सेनानी दिया गया। यही नहीं
2604 लोकतंत्र सेनानी और 750 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की सम्मान-निधि बढ़ाकर 25 हजार रुपये प्रतिमाह की है। उन्होंने कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करने के लिये नियमों का सरलीकरण भी किया गया है। सीधी भर्ती में प्रदेश के युवाओं को अवसर प्रदान करने प्रदेश के बाहर के व्यक्तियों की आयु सीमा 40 से 35 वर्ष की है। राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य के अनुदान माँगों पर चर्चा के जवाब के बाद उनके विभाग का बजट 576 करोड़ 81 लाख 9 हजार रुपये ध्वनि मत से पारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *