नई दिल्ली, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से अवमानना के मामले में बिना शर्त के माफी मांग ली है। अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी। ठाकुर जेल जाएंगे या नहीं यह बाद में तय होगा लेकिन फिलहाल उन्हें अगली सुनवाई तक कोर्ट में पेश होना जरूरी नहीं होगा। इससे पहले 2 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बीसीसीआई में लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को न मानने और उन्हें लागू करने में बाधा डालने के चलते ठाकुर और बोर्ड के सचिव अजय शिर्के को पद से हटा दिया था।
सुप्रीम कोर्ट में ठाकुर की ओर से कहा गया कि अदालत के आदेशों को क्षीण करना उनका उद्देश्य नहीं रहा, वो कम उम्र में ही पब्लिक लाइफ में आए हैं, और तीन बार से संासद हैं, उनके मन में सुप्रीम कोर्ट के प्रति उच्च सम्मान हैं। उन्होंने ना तो कोई झूठा हलफनामा दिया और ना ही वो किसी तरह से कोर्ट के आदेशों में दखल देना चाहते थे।