भोपाल, राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी इच्छित गढ़पाले का स्थानांतरण करते हुए उनकी नवीन पद-स्थापना की है. इच्छित गढ़पाले को आयुक्त नगर निगम छिन्दवाड़ा बनाया गया है. गढ़पाले लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अवर सचिव के रूप में पदस्थ थे.
उधर,जनपद पंचायत मझगवां जिला सतना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र सिंह बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. बघेल को जनपद पंचायत सिंहावल जिला सीधी में पद-स्थापना के दौरान सामूहिक विवाह के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय पर न करने और योजना के क्रियान्वयन में घोर अनियमितता, उदासीनता, लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है.