मप्र में सात आईएएस की नई पदस्थापना

भोपाल,राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं.
डॉ. एम. मोहन राव, संचालक, आदिम-जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान की सेवाएँ अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग से वापस लेकर राज्यपाल का प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है.
अशोक शाह प्रमुख सचिव अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति कल्याण विभाग तथा प्रबंध संचालक अनुसूचित-जाति वित्त एवं विकास निगम तथा प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ संचालक, आदिम-जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
व्ही.के. बाथम प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण तथा संसदीय कार्य को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ आयुक्त सामाजिक न्याय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
एम. सेलवेन्द्रन प्रबंध संचालक राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ मिशन संचालक समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
अजीत कुमार मिशन संचालक समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन तथा संचालक सामाजिक न्याय एवं संचालक बजट (अतिरिक्त प्रभार) केवल मिशन संचालक समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन तथा संचालक सामाजिक न्याय के कार्यभार से मुक्त होंगे. अजीत कुमार की मूल पद-स्थापना अब संचालक बजट के पद पर रहेगी.
अजीत कुमार के कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन ने भाप्रसे (वेतन) नियमावली, 2016 के अंतर्गत संचालक बजट के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में ऊपर दर्शित नियमों के अंतर्गत सचिव मध्यप्रदेश शासन के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया है.
नन्दकुमारम् उप सचिव जल-संसाधन तथा पदेन परियोजना संचालक विश्व बैंक परियोजना,जल-संसाधन तथा कार्यपालक संचालक राज्य लोक सेवा प्राधिकरण (अतिरिक्त प्रभार) को उप सचिव मुख्यमंत्री तथा कार्यपालक संचालक राज्य लोक सेवा प्राधिकरण पदस्थ किया गया है. नंदकुमारम् को उप सचिव लोक सेवा प्रबंधन का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *