एनएसजी सदस्यता विदाई गिफ्ट नहीं : चीन

पेइचिंग, बराक ओबामा प्रशासन के बयान पर चीन ने सोमवार को पलटवार किया है. अमेरिका ने भारत की एनएसजी सदस्यता की राह में चीन को रोड़ा बताया था. चीन ने कहा कि एनपीटी पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले देश को एनएसजी की सदस्यता किसी देश का प्रशासन विदाई गिफ्ट के तौर पर नहीं दे सकता है. गौरतलब है कि अमेरिका की दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने भारत की एनएसजी प्रवेश में चीन को अवरोधक बताया था.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चनयिंग ने कहा कि भारत की एनएसजी सदस्यता के आवेदन और एनपीटी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले देशों के लिए एनएसजी में प्रवेश के नियम के देखते हुए हमने अपनी बात रख दी है और हम आगे इसे दोहराना नहीं चाहते हैं. हुआ ने ओबामा प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा, मैं यह बताना चाहता हूं कि एनएसजी सदस्यता कोई विदाई गिफ्ट नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *