तीन अफसरों पर गिरी गाज

भोपाल।हमीदिया हॉस्पिटल में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसकी आंखें चूहे कुतरने मामले में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रभांशु कमल, गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. उल्का श्रीवास्तव और संचालक चिकित्सा शिक्षा जीएस पटेल को हटा दिया है। प्रमुख सचिव चिकित्सा गौरी सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. चौहान अचानक हॉस्पिटल का निरीक्षण करने जा पहुंच। उन्होंने मरीजों से बातचीत करके  व्यवस्थाओं के बारे में पूछा।

मामला

हमीदिया हॉस्पिटल में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसकी आंखें चूहे कुतरते रहे। शेयर एन केयर संस्था को गुलाब बाई नाम की करीब 60 साल की यह महिला अस्पताल परिसर में बेहोशी की हालत में मिली थी। वह अकेली थी। उसके हाथ में इंफेक्शन इतना गंभीर था कि उसमें कीड़े थे। अस्पताल में ऐसे मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया जाता है, जिनकी देखरेख करने वाला साथ में कोई नहीं होता। इसलिए संस्था के ही शेड में इस महिला का इलाज शुरू किया गया।
– इंफेक्शन कम करने की दवाएं भी दीं। मगर दो दिन पहले देर रात उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *