इस बार रक्षाबंधन पर होगा गजकेसरी और बुधादित्य योग भद्रा बाधक नहीं… धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग भी
भोपाल, आगामी 22 अगस्त को इस बार भाई-बहन के पवित्र स्नेह का रक्षाबंधन पर्व पर शोभन, गजकेसरी और बुधादित्य योग रहेगा, जो इस दिन की शुभता में वृद्धिकारक रहेंगे। इन योगों के चलते राखी बंधवाना सुख और समृद्धिदायी रहेगा। खास बात यह है कि अशुभ माना जाने वाला भद्रा योग भी बाधक नहीं रहेगा, चूंकि […]