कलेक्टर के फोन नहीं उठाने पर गौशाला के बाहर मिर्ची बाबा ने संतों के साथ किया चक्काजाम

ग्वालियर, मॉर्क गौशाला की दुर्दशा को सुधारने के लिए राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त मिर्ची बाबा ने कलेक्टर अनुराग चौधरी को कई बार फोन किया। लेकिन कलेक्टर ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मॉर्क गौशाला का निरीक्षण करने के बाद मिर्चीबाबा ने संतों के साथ गौशाला के बाहर ही चक्काजाम कर दिया। एक घण्टे चले चक्काजाम के बाद निगमायुक्त संदीप माकिन मौके पर पहुंचे। लेकिन वहां पर मिर्चीबाबा की नाराजगी को देखते हुए वह हाथ जोड़कर खड़े हो गए।
मॉर्क में भी अवयवस्था फैली थी। इसको लेकर संतों ने विगत दिनों संभागायुक्त एमबी ओझा से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन दिया। साथ ही मिर्चीबाबा को पूरी बात मोबाइल पर बताई थी। मिर्चीबाबा ने तत्काल कलेक्टर अनुराग चौधरी को गौशाला की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए फोन लगाया। लेकिन कलेक्टर ने उनका फोन नहीं उठाया। इसके बाद दो दिन तक मिर्चीबाबा ने कलेक्टर से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। इसके चलते बुधवार की सुबह राज्यमंत्री मिर्चीबाबा मॉर्क गौशाला संतों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पर गायों की दुर्दशा देखकर वह दुखी हुए और उन्होंने संतों के साथ तत्काल गौशाला के बाहर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। लेकिन राज्यमंत्री को चक्काजाम करते देख वह भी शांत हो गया। इसके बाद एसडीएम मौके पर आए लेकिन राज्यमंत्री मिर्चीबाबा ने उन्हें वापस कर दिया और निगमायुक्त को बुलाने का आदेश दिया। इसके बाद निगमायुक्त संदीप माकिन मौके पर पहुंचे और उन्होंने मिर्चीबाबा से बात की। मिर्चीबाबा ने पूछा कि 250 गाय जो तुमने नौलंदा तालाब पर छोड़ी हैं वह जिंदा हैं या मर गई। साथ ही वहां पर गायांे के लिए क्या व्यवस्था है। इस पर निगमायुक्त ने बताया कि गायों को नौलंदा तालाब छोड़ना था इसके लिए पत्राचार भी हुआ था लेकिन वहां पर अभी छोड़ी नहीं गई हैं। मिर्चीबाबा ने आदेश दिया कि मॉर्क गौशाला की व्यवस्थाएं देखने के लिए दो संत तैनात रहेंगे। गौशाला में जो भी समस्या हुई वह तत्काल आपको सूचित करेंगे और आपको वह समस्या हल करनी है। इसके साथ ही बिना व्यवस्था बनाए गायों को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट नहीं करना है। इस आदेश का तत्काल पालन करने की निगमायुक्त संदीप माकिन ने हामी भर दी। चक्काजाम के दौरान संतों ने सड़क पर बैठकर ही भगवान के भजन किया, साथ ही वहीं पर कई संतों ने चिलम जलाकर दम लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *