चेन्नई , सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि तूतीकोरिन के स्टरलाइट विरोधी आंदोलन में असामाजिक तत्व शामिल थे । रजनीकांत ने कहा कि इसी के बाद पुलिस की गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई।
स्टरलाइट कॉपर के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस गोलीबारी में जख्मी हुए लोगों से मिलने पहुंचे रजनीकांत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस घटना पर दुख जाहिर किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा ,’आम लोगों ने कलेक्टर के कार्यालय पर हमला नहीं किया और ना ही इन लोगों ने घरों को जलाया था।’ रजनीकांत ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन कर रहे स्थानीय लोगों की भीड़ में कुछ असामाजिक तत्वों ने घुसपैठ की थी और उन्होंने ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया था।
ज्ञात रहे कि तमिलनाडु के तूतिकोरिन में 22 और 23 जून को स्टरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ हुए प्रदर्शन के हिंसक रूप ले लेने के बाद पुलिस की गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गयी थी। इस दौरान हिंसा में 48 लोग घायल हुए थे।