व्यापारी की पिटाई से सदर में आक्रोश,बाजार बंद कर व्यापारी सड़क पर उतरे,3 निलंबित

जबलपुर,सदर चौपाटी के पास एक शोरूम संचालक और उनके परिजनों को पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटे जाने के विवाद को लेकर रविवार की सुबह व्यापाारी सड़क पर उतर आये। व्यापारियों के साथ कांग्रेस और भाजपा के नेता भी मैदान में आ गये और सदर बंद कर दिया। व्यापारी एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे लेकिन एडीशन एसपी जी.पी. पाराशर मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। इसके बाद आला पुलिस अधिकारियों ने मारपीट के दोषी 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि टीआई को भी निलंबित किया जाये नहीं तो जबलपुर बंद किया जायेगा। यहा उल्लेखनीय है कि सदर के प्रतिष्ठित व्यापारी डॉ. विमल गोलछा की दुकान में शनिवार की रात स्वेटर बदलने गये कंतोरा निवासी कृष्ण कुमार साहू का व्यापारी गोलछा से विवाद हो गया। उन्होंने डायल-100 के पुलिस कर्मियों को बुलाया। बताया गया है कि इस घटनाक्रम से थाना पुलिस अंजान रही और डायल-100 में मौजूद एक मुंशी ने गोलछा के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद व्यापारी भड़क गये और पुलिस के साथ झूमाझटकी हो गई। सुबह जब व्यापारियों को यह पता चला कि श्री गोलछा पर धारा 353 के तहत् शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर लिया गया है तो व्यापारी भड़क गये और सुबह सभी व्यापारी दुकानें बंद सड़क पर उतर आये। महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि गुप्ता, जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम दुबे, संस्कारधानी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चमन श्रीवास्तव, विधायक तरुण भानोत, विधायक रोहाणी सभी मौके पर पहुंच गये। एडीशन एसपी जी.पी. पाराशर से बातचीत के बाद मामला शांत हुआ। जनप्रतिनिधियों की मांग थी कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही की है।
3 सिपाही निलंबित…..
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.पी. पाराशर ने बताया कि इस मामले में डायल-100 की ड्यूटी पर तैनात 3 सिपाही भगवान दास, हरिहर सिंह और सतीश तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच केंट पुलिस की बजाये गोराबाजार थाना को सौंपा दी गई वे एसपी के निर्देशन में जांच करेंगे और एसपी को अवगत करायेंगे। बाद में कार्यवाही की जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *