उम्र 70 साल पति था शराबी ऐसे में दिल दे बैठी 75 साल के बुजुर्ग को उसी के साथ रहने लगी अब नहीं लौटना चाहती है पति के घर,पुलिस ने भी किया पति का आवेदन ख़ारिज

झाबुआ,70 वर्षीय आदिवासी महिला भूरी बाई अपनी मर्जी से अपने 75 वर्षीय प्रेमी बादू के ही साथ रहना चाहती है. बामनिया पुलिस को दिए अपने उक्त बयान में भूरी बाई ने पुनः अपने उसी निश्चय को दोहराया है. जिसके चलते उसने कथित रूप से अपने शराबी पति का घर छोड़कर प्रेमी के साथ रहना तय किया था. इस सम्बन्ध में उल्लेखनीय है कि जिले के ग्राम असालिया की रहने वाली 70 वर्षीय वृद्धा को जिले की कालीदेवी जनपद के ग्राम परवट दूधी के 75 वर्षीय वृद्ध बादु नामक व्यक्ति से प्यार हो गया. और वह उसके साथ रहने लगी थी. किन्तु कुछ ही समय बाद वृद्धा के पति रामचंद्र खराड़ी ने बामनिया पुलिस चौकी पर आवेदन देकर अपनी पत्नी वापस दिलाने की गुहार लगाई. किन्तु महिला के उपरोक्त बयान के बाद पुलिस ने रामचंद्र खराड़ी का आवेदन फाइल कर दिया
गौरतलब है कि आदिवासी समाज में लिव इन रिलेशनशिप की प्रथा का चलन नहीं है. फलस्वरूप होने वाली स्वाभाविक प्रतिक्रिया से भूरीबाई वाकिफ थी शायद इसीलिए उसने अपने प्रेमी बादु के साथ कालीदेवी थाना जाकर थाना प्रभारी के समक्ष बयान दर्ज कराया था कि वह बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से बादु के साथ उसके घर में रह रही है. तभी इस प्रेम कहानी में नया मोड़ तब आया जब भूरी बाई के पति रामचंद्र खराड़ी ने बामनिया चौकी में आवेदन देकर अपनी पत्नी वापस दिलाई जाने की मांग की किन्तु भूरी बाई के बयान ने उसके पति रामचंद्र खराड़ी के आवेदन को बेधार कर दिया. बामनिया पुलिस चौकी प्रभारी इंद्रपालसिंह से जब रामचंद्र खराड़ी के आवेदन और उस पर कार्यवाही के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया की रामचंद्र खराड़ी के आवेदन के परिप्रेक्ष में मेने ए एस आई को भूरी बाई के बयान लेने भेजा था भूरी बाई ने बयान में कहा कि ‘मैं अपनी मर्जी से बादु के साथ उसके घर रह रही हूँ एवं मुझ पर किसी ने भी किसी भी प्रकार कि जोर जबरदस्ती नहीं की और नहीं मुझे किसी प्रकार से डराया धमकाया गया.’ चौकी प्रभारी ने कहा कि महिला के बयान के बाद रामचंद्र खराड़ी का आवेदन फाइल कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *