मुंबई,बॉलीवुड में आइटम डांस को लेकर डेजी शाह का कहना है कि वह अपने फिल्मी कॅरियर में कभी आइटम डांस का तड़का नहीं लगाएंगी। आजकल ज्यादातर फिल्मों में आइटम सॉन्ग डाले जाते हैं। इन्हें दर्शकों का मनोरंजन करने का एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। आइटम नंबर सिर्फ लो प्रोफाइल एक्ट्रेस ही करती हैं, बल्कि बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान से लेकर सलमान खान की फेवरेट कैटरीना कैफ तक आइटम डांस कर चुकी हैं। बावजूद इसके डेजी ने यह कह दिया है कि वह इस तरह के गानों पर डांस नहीं करना चाहतीं। सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत करने वाली डेजी ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को कैटेगरी में बांटा गया है और इसी के मुताबिक उनके साथ सुलूक किया जाता है। अगर अच्छी क्लास की एक्ट्रेस आइटम सॉन्ग करे तो उसके गाने को स्पेशल सॉन्ग या कैमियो रोल करार दे दिया जाता है। वहीं, जब यही आइटम नंबर मेरी जैसी कोई सामान्य क्लास की अभिनेत्री करे तो सबके लिए वह आइटम नंबर बन जाता है। साधारण अभिनेत्रियों को लोग आइटम गर्ल का दर्जा दे देते हैं। चाहे कुछ हो जाए, मैं तो कभी आइटम सॉन्ग नहीं करने वाली क्योंकि मुझे लगता है कि इससे दर्शकों के बीच मेरी छवि खराब हो सकती है। मैं अपनी एक अच्छी छवि बनाने के लिए संघर्ष कर रही हूं। इसी वजह से मैं अपने कॅरियर के इस दौर में ऐसा कोई काम नहीं करना चाहती, जिससे में खामखां बदनाम हो जाऊं। बताते चलें कि डेजी ने अपने कॅरियर के शुरुआती दौर में हिंदी फिल्म ‘मस्ती’ और तमिल फिल्म ‘पूरी’ में आइटम सॉन्ग किया था। कुछ दिनों पहले उन्होंने मीडिया के सामने यह ऐलान किया था कि वह किसी भी सूरत में बोल्ड सीन नहीं करेंगी। भले ही फिर फिल्म की कहानी की मांग ही क्यों न हो। वह ऐसी किसी स्क्रिप्ट का हिस्सा बनेंगी ही नहीं, जिसके लिए उन्हें इंटीमेट सीन करने पड़े। डेजी ने ‘हेट स्टोरी-3’ में इसलिए काम किया था क्योंकि सलमान खान ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था। सबसे पहले जब उनके साथ इस फिल्म का ऑफर आया था तो उन्होंने इसे लेकर सलमान से ही चर्चा की थी। डेजी बोल्ड सीन करने में बिल्कुल भी सहज नहीं थीं। वह इसमें काम करने के लिए ना करने वाली थीं लेकिन पहले उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट सल्लू को सुनाई और उन्होंने डेजी को यह सुझाव दिया कि वह ये फिल्म कर लें।
बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को कैटेगरी में बांटा, डेजी शाह नहीं करेगी आइटम डांस
