गुजरात दौरे के दूसरे दिन राहुल ने कहा नोटबंदी और जीएसटी ने छीनी नौकरियां

वडोदरा,चुनावी सरगर्मी के बीच राहुल गांधी बुधवार को दूसरे दिन भी गुजरात दौरे पर रहे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक बार फिर से बदले अंदाज में पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को मोदी जी ने पता नहीं क्या सपना देख लिया और टीवी पर कहते हैं कि भाइयों और बहनों मैं आपका प्रधानमंत्री हूं…500 और 1000 रुपए के नोट में रद्दी करता हूं… हाहाहाहाहा, राहुल की इस बात पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। राहुल बोले- नोटबंदी करने से पहले उन्होंने किसी से यह नहीं पूछा कि इन नोटों से होता है। किसान के घर कभी गए होते तो वह उनको बताता कि मोदी जी मैं बीज क्रेडिट कार्ड या मोबाइल से नहीं खरीदता हूं। नकद से खरीदता हूं, मजदूर के पास गए तो वह बताता कि मोदी जी मनरेगा में हमें चेक से नहीं नकद से पैसा मिलता है। छोटे दुकानदार भी बता देते कि मोदी जी कैश के बिना काम चल नहीं सकता। राहुल गांधी ने कहा कि देश को लाइन में लगाकर पहले सबको चोर कहलवाया और जो बड़े चोर थे उनका सारा पैसा सफेद धन में बदलवा दिया। इसके बाद जीएसटी लेकर आ गए। छोटे दुकानदार और छोटे व्यापारियों को मारने के लिए जीएसटी ले आए। हमने कहा था कि मोदी जी 18 फीसदी से ज्यादा टैक्स न लगाइए और यह भी कहा कि अभी धीरे-धीरे जीएसटी लाइये, लेकिन वह अपनी बात पर अड़े रहे और रात को 12 बजे जीएसटी ले आए, पूरे देश में आग लग गई। लाखों लोग बेरोजगार हो गए। इसी बीच एक नई कंपनी आ गई, शाह जी की कंपनी। 2014 में सरकार बदली और 50 हजार की कंपनी 80 करोड़ में बदल गई।
भाथीजी मंदिर पहुंच कीर्तन में हुए शामिल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी के उग्र हिंदुत्व का जवाब सॉफ्ट हिंदुत्व से देने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में राहुल गांधी बुधवार उसी मंदिर में माथा टेका, जहां से नरेंद्र मोदी ने 2002 में गुजरात चुनाव की अभियान शुरू की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *