लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इस बीच डेंगू से एक अन्य व्यक्ति की मौत होने की खबर है। लखनऊ में अब तक 106 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।चिकित्सा विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।लखनऊ के उप चिकित्साधिकारी सुनील कुमार रावत ने बताया कि डेंगू का इलाज करा रही एक महिला ने दम तोड़ दिया। इसके अतिरिक्त पांच नए लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।उन्होंने बताया कि अब तक डेंगू के कुल 106 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। रावत ने बताया विभिन्न अस्पतालों से मिली रिपोर्ट के आधार पर पांच नए मरीज सामने आए हैं। ये आलमबाग, गोमतीनगर, साउथ सिटी, लालकुआं और गुडम्बा के रहने वाले हैं|
लखनऊ में सामने आए डेंगू के 106 मरीज, तीन की मौत
