हैम्सबर्ग में मोदी और जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बातचीत नहीं 8 देशों से ही चर्चा, चीन का नाम पहले से ही नहीं

नई दिल्ली,जी 20 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच जर्मनी के हैम्सबर्ग शहर में द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी। ऐसा भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को देखते हुए चीन ने द्विपक्षीय बातचीत के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।
गुरुवार को चीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच इस समय औपचारिक द्विपक्षीय बातचीत के लिए सही वातावरण नहीं है। चीन की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि दोनों देशों के बीच विगत 19 दिनों से सीमा पर गतिरोध बना हुआ है। इधर जी-20 समूह की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलअवीव से शाम 7 . 30 आज हैंबर्ग के लिए रवाना होंगे। हालांकि दोनों नेताओं की अन्य नेताओं के साथ बैठक के दौरान द्विपक्षीय बातचीत होगी।

8 देशों से होगी  चर्चा
इधर चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से बयान आने के बाद भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा,की भारत की हैम्बर्ग में द्विपक्षीय बातचीत के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री 8 देशों अर्जेंटीना, कनाडा, इटली, जापान, मैक्सिको, साउथ कोरिया, यूके और वियतनाम के नेताओं के साथ के ही द्विपक्षीय बातचीत करने वाले थे। चीन के साथ कोई द्विपक्षीय बातचीत का कार्यक्रम था ही नहीं। उधर मोदी के साथ इजरायल दौरे पर गए एक भारतीय अधिकारी के हवाले से एजेंसी ने बताया की चीन से किसी बैठक के सम्बन्ध में पूछा ही नहीं गया है, तो फिर माहौल ठीक है या नहीं इसका कोई सवाल ही नहीं उठता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *