UP में फिर किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 25 आईएएस का तबादला

लखनऊ उत्तर प्रदेष की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 25 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। प्रायः देर शाम अथवा देर रात जारी होने वाले तबादलों की सूची गुरूवार को पूर्वान्ह में ही जारी कर दी गयी। नियुक्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष अनीता भटनागर जैन से आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। सचिव आयुष विभाग से आजमगढ़ के मण्डलायुक्त पद पर पूर्व में भेजे गए सुधीर कुमार दीक्षित का तबादला निरस्त करते हुए उन्हें अब सचिव आयुष के पद पर बने रहने को कहा गया है। आयुक्त परिवहन तथा प्रबंध निदेषक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के. रवीन्द्र नायक को आजमगढ़ का मण्डलायुक्त बनाया गया है। वहीं प्रतीक्षारत पी. गुरू प्रसाद को के. रवीन्द्र नायक के स्थान पर भेजा गया है।
इसी प्रकार अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग एनएस रवि को सदस्य राजस्व परिषद लखनऊ, प्रतीक्षारत चल रहे अनुराग श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास, सदस्य राजस्व परिषद एवं कृषि उत्पादन आयुक्त चन्द्र प्रकाश को समाज कल्याण आयुक्त, अपर मुख्य सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म तथा बेसिक शिक्षा विभाग एवं अध्यक्ष पिकप राज प्रताप सिंह से अध्यक्ष पिकप का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। प्रमुख सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग तथा होमगार्ड विभाग कुमार कमलेश से प्रमुख सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूूलन कार्यक्रम विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया और उन्हें प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग के पद पर भेजा गया है तथा प्रमुख सचिव होमगार्ड विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार यथावत बनाये रखा गया है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक षिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग संजय अग्रवाल को अपर मुख्य सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग नाया गया है। प्रमुख सचिव नियोजन कार्यक्रम कार्यान्वयन, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोेद्योग तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग एवं महानिदेषक राज्य नियोजन संस्थान मुकुल सिंघल से प्रमुख सचिव नियोजन कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं महानिदेशक राज्य नियोजन संस्थान के पद का अतिरिक्त प्रभार वापस लेते हुए उन्हें अन्य विभागों के साथ प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वहीं अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण तथा आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स संजीव सरन को अपर मुख्य सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग एवं महानिदेशक राज्य नियोजन संस्थान के पद पर तैनात करते हुए अपर मुख्य सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग का अतिरिक्त प्रभार यथावत बनाये रखा गया है। प्रमुख सचिव महिला कल्याण रेनुका कुमार को प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर मुख्य सचिव परियोजना निदेशक, वल्र्ड बैैंक प्रोजेक्ट टूरिज्म तथा अपर अधिषासी निदेशक सिफ्सा एवं विषेष सचिव मुख्यमंत्री रिग्जियान सैम्फिल को अपर मुख्य सचिव परियोजना निदेषक, वल्र्ड बैैंक प्रोजेक्ट टूरिज्म तथा अपर अधिषासी निदेषक सिफ्सा के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। विषेष सचिव पर्यटन विभाग एवं एमडी राज्य पर्यटन विकास निगम अखण्ड प्रताप सिंह को वर्तमान पद के साथ अपर मुख्य परियोजना निदेशक वल्र्ड बैंक प्रोजेक्ट टूरिज्म लखनऊ के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा से अपर आयुक्त मनरेगा के पद पर भेजे गए पवन कुमार का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग एवं निदेशक सोशल आडिट गोविन्द राजू एनएस को निदेषक सोषल आडिट के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए विषेष सचिव ग्राम्य विकास के पद पर बनाये रखते हुए अपर आयुक्त मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
जबकि मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव संजीव सिंह को इसी पद शाहजहांपुर, यहां तैनात टीके षिबु को उन्नाव भेजा गया है। सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार अनीता सी. मेश्राम को वर्तमान पद के साथ महानिदेशक राज्य पोषण मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विशेष सचिव वाणिज्यकर-मनोरंजन कर एस. राजलिंगम को नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या-फैजाबाद, अपर निदेषक उप्र प्रषासन एवं प्रबंधन अकादमी जगदीष को सचिव लोक सेवा आयोग, इलाहाबाद, मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद डा. उज्जवल कुमार को नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा-वृन्दावन, विषेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा डा. अशोक चन्द्र को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद तथा विषेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डा. राज शेखर को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *