मप्र में 13000 अध्यापकों की होगी भर्ती, कर्मचारियों का डीए 11 % बढ़ा

भोपाल,मध्‍य प्रदेश विधानसभा में आज प्रतिपक्ष कांग्रेस के भारी शोरगुल और हंगामे के बीच अगले वित्तीय वर्ष का बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया। उन्होंने राज्य में 13000 टीचर्स की भर्ती की घोषणा करते हुए 11 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का भी एलान किया। यह बजट 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ रुपये का है। जिसमें कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 20 % से बढ़ाकर 31 % करने की सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा को शामिल किया गया है। बजट बेरोजगार युवाओं,गरीब परिवार, किसानों और जनजातियों का भी विशेष तौर पर ख्याल रखा गया है।
राज्य में एमबीबीएस और नर्सिंग के छात्रों के लिए सीटों में बढ़ोतरी की जा रही है। वहीँ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर में पीपीपी मॉडल पर इलेक्ट्रॉनिक व्‍हीकल चार्जिंग स्‍टेशन का निर्माण होगा। इससे लोगों को लंबी दूरी की यात्रा में फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *