राहुल और प्रियंका लखीमपुर के पालिया में पीड़ित किसान के परिवार से मिले, कल SC में इस पर होगी सुनवाई

लखनऊ,अंततः कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की आज दिल्ली से आकर लखीमपुर खीरी जाने की इच्छा पूरी हो गई। उन्हें काफी शोर शराबे और हंगामे के बाद लखीमपुर पहुंचने को मिल गया। उनके संग प्रियंका गांधी वाड्रा,छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और दीपेंद्र हुड्डा रहे। सभी नेता हिंसा में मरे किसान लवप्रीत सिंह के परिजनों से मिलने पलिया गए। जहाँ उनकी किसान के चौखड़ा फार्म स्थित आवास पर भेंट हुई। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से चर्चा कर अपनी संवेदना प्रकट की। यहाँ राहुल और प्रियंका ने हिंसा में मारे गए लवप्रीत के मां-पिता व बहनों से चर्चा में दुख व्यक्त कर उन्हें ढाढस बंधाया। यहाँ राहुल ने न्याय के संघर्ष में परिवार का साथ निभाने का संकल्प दोहराया। उधर,सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर की घटना पर खुद ही संज्ञान लेते हुए इस पर कल सुनवाई का निर्णय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *