ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर सीए की वेबसाइट पर बांग्लादेशी टीम का वीडियो देखकर भड़के

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर पोस्ट एक वीडियो पर भड़क गये। इस वीडियो में पिछले सप्ताह बांग्लादेश के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार श्रृंखला जीतने पर जश्न मनाते हुए दिखाया गया है। लैंगर और ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजर गेविन डोवी इस वीडियो को लेकर चर्चा करते भी दिखे। हाल में हुई पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में बांग्लादेश ने 4-1 से जीती। इस वीडियो को हटाने के लिए शुरुआत में डोवी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के डिजिटल स्टाफ से कहा था पर इसके बाद भी इसे नहीं हटाया गया जिसपर लैंगर भड़क गये और उन्होंने स्टाफ के सदस्य को आड़े हाथों लिया।
डोवी ने कहा कि बांग्लादेश टीम के गीत को सीए द्वारा संचालित वेबसाइट पर पोस्ट करना सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना को कम से कम एक दर्जन लोगों ने देखा और कुछ खिलाड़ियों ने भी इस पर आपत्ति जतायी थी।’’ डोवी ने कहा, ‘‘स्वस्थ टीम माहौल में ईमानदार और स्पष्ट चर्चा भी शामिल है, फिर चाहे यह खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ या टीम माहौल से जुड़े अन्य के बीच हो जैसा कि इस मामले में हुआ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वहां नजरिए में अंतर था और हम किसी विशेष मामले को लेकर असहमत थे। यह ऐसा मामला था जो निजी तौर पर नहीं होना चाहिए था।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *