मध्यप्रदेश बीमारू राज्य की पहचान से मुक्त हुआ- मोदी

भोपाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश, बीमारू राज्य की अपनी पहचान से मुक्त हुआ है। मध्यप्रदेश के शहर स्वच्छता और विकास में नए उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आयोजित अनाज वितरण कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि लगभग 5 करोड़ हितग्राहियों को मध्यप्रदेश में योजना में एक साथ अनाज उपलब्ध कराने का बड़ा अभियान चल रहा है। इस कार्यक्रम ने मुझे गरीबों के बीच बैठकर बात करने का मौका दिया है। इससे गरीबों के लिए कुछ न कुछ करते रहने की मुझे ताकत मिलती है। यह दु:खद है कि प्रदेश के कई जिलों में अति वर्षा और बाढ़ से लोगों का जीवन और आजीविका प्रभावित हुई है।
मोदी मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में आयोजित नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने योजना के हितग्राही सतना के दिलीप कुमार कोरी, निवाड़ी के चंद्र बदन विश्वकर्मा, होशंगाबाद की माया धुर्वे और बुरहानपुर के राजेंद्र शर्मा से वर्चुअली संवाद भी किया।
डबल इंजन सरकार लाभकारी
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का सबसे बड़ा लाभ यही है कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार और सँवार देती है। इससे योजनाओं की ताकत बढ़ती है। मध्यप्रदेश में स्किल डेव्हलपमेन्ट, स्वास्थ्य क्षेत्र में अधोसंरचना निर्माण, डिजिटल इन्फ्रा-स्ट्रक्चर, रेल तथा रोड कनेक्टिविटी आदि क्षेत्रों के कार्यों में अभूतपूर्व गतिशीलता है।
50 करोड़ वैक्सीन लगाने की मंजिल पार
मोदी ने कहा कि कोरोना काल में हमने अपने देश में बनी वैक्सीन के लिए विशेष प्रयास किए। यह बड़ी उपलब्धि है कि देश में 50 करोड़ वैक्सीन लगाने की महत्वपूर्ण मंजिल को पार कर लिया गया है। टीकाकरण में हमें अपनी गति को और बढ़ाना है।
त्यौहारों पर लें हस्तशिल्प उत्पाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 7 अगस्त को ही 1905 में स्वदेशी आंदोलन आरंभ हुआ था। इस दिवस पर हाथकरघा को समर्पित किया गया है। हस्तशिल्प, हाथकरघा और कपड़े की कारीगरी को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। प्रधानमंत्री मोदी ने त्यौहारों में हस्तशिल्प का कोई न कोई उत्पाद लेकर लोकल उत्पाद को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बताई।
विकास गरीब तक नहीं पहुँचे तो वह बेमानी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की ओर से स्वागत करते हुए कहा‍कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश का दसों दिशाओं में विकास हुआ है। उनका वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध और सम्पन्न भारत बनाने का संकल्प है। विकास का प्रकाश जब तक गरीब तक नहीं पहुँचे, उसकी जिन्दगी में जब तक बदलाव नहीं आए, तब तक विकास बेमानी है। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। यह सुनिश्चित किया कि एक दिन की मजदूरी में पूरे महीने का राशन आए और शेष दिन की मजदूरी गरीब को अपने जीवन स्तर में सुधार के लिये उपलब्ध हो। प्रदेश के 1 करोड़ 15 लाख परिवारों के 4 करोड़ 90 लाख लोगों को नाम मात्र की दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। यह प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 7 हजार 441 करोड़ रूपए का अनुदान देने के परिणामस्वरूप संभव हो पाया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के सहयोग और उनकी किसानों के प्रति संवदेनशीलता के परिणामस्वरूप ही इस वर्ष 1918 रूपए क्विंटल गेहूँ खरीदा गया। इधर,प्रधानमंत्री मोदी ने होशंगाबाद के ग्राम सावलखेड़ा निवासी श्रीमती माया उईके से भी बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने हितग्राही श्रीमती माया उईके से पूछा कि मैंने सुना है कि आप मजदूरी भी करती हैं और पूरा परिवार भी चलाती है। कोरोना के इस मुसीबत के कालखंड में आपको कोई दिक्कत आई क्या ? श्रीमती माया उइके ने प्रधानमंत्री जी को बताया कि वे लेडीस सामान की दुकान चलाती है, कोरोना काल में तो उनकी दुकान अच्छे से नहीं चल पाई लेकिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्राप्त निशुल्क राशन उनके परिवार के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ और उनका घर अच्छे से चल पाया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हितग्राही श्रीमती माया उईके से पूछा कि आपकी पढ़ाई कितनी हुई है और आप सामान कहाँ से लाती हैं और कहाँ बेचती हैं और सामान बेचने कैसे जाती हैं। श्रीमती माया उइके ने बताया कि वे आठवीं पास हैं और वे होशंगाबाद से सामान लाकर आसपास के गाँव में बेचती हैं और उनके पति या बच्चे उन्हें उस गाँव तक छोड़ देते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री जी ने उनसे पूछा कि उन्हें प्राथमिक सुविधाएं जैसे बिजली ,पानी और पक्का आवास आदि सुविधाएं प्राप्त हैं अथवा नहीं । श्रीमती माया उइके ने बताया कि उन्हें उन्हे बिजली, पानी आदि सभी पूरी प्राथमिक सुविधाएं प्राप्त हो रही है।
बच्चों को खूब पढ़ाएं
प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों को खूब पढ़ाएं। अगर मेहनत करते है तो गरीबी कभी विकास के आड़े नहीं आती है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी टीम में गरीब परिवार से आने वाली वाली बेटियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन का उदाहरण भी दिया। मोदी ने कहा बच्चों को अच्छे से पढ़ाएं जिससे वे कुछ अच्छा कर सकें।श्रीमती माया उइके से संवाद के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें जागरुकतापूर्वक शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहीं प्रयास है कि देश के हर इलाके में बिजली, गैस आदि आदि मूलभूत सुविधाएं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *