ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर जाने से बचे, पानी के कारण हाईवे बा‎धित

ग्वालियर, मध्यप्रदेश में बीते कई ‎दिनों से लगातार के बा‎रिश के चलते कई ‎न‎दिया उफान पर आ गई हैं। इसके चलते इलाकों में बाढ़ की ‎स्थि‎ति बन गई है तो वहीं कई सड़के बह गई हैं। पार्वती नदी के पास सड़के बह गई, ‎जिसके चलते ग्‍वालियर-शिवपुरी हाईवे बा‎‎धित हो गया। इस वजह से तीन राज्‍यों उत्‍तर प्रदेश,राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के बीच आवाजाही रुक गई है।‎ फिलहाल एनएचएआई हाईवे की मरम्‍मत कराने के लिए जुटा हुआ है। दरअसल, दिल्‍ली आगरा होते हुए भोपाल या मुंबई की ओर जाने के लिए ग्‍वालियर से दो रास्‍ते हैं। पहला शिवपुरी गुना,ब्‍यावर होते भोपाल या मुंबई का रास्‍ता है। इसे आगरा मुंबई हाईवे कहते हैं। दूसरा ग्‍वालियर से डबरा,दतिया झांसी होते हुए रायसेन,विदिशा होकर भोपाल का है।
बताया जा रहा है ‎कि आगरा मुंबई हाईवे ग्‍वालियर से 40 किमी दूरी पर पार्वती नदी का पानी पुल तक आ गया था, जिससे मोहना के पास 150 मीटर की सड़क उखड गई है। इस वजह से हाईवे को बंद कर दिया गया है। जिससे धौलपुर, ग्‍वालियर की ओर से शिवपुरी जाने वाला मार्ग बाधित है। वहीं, ग्‍वालियर डबरा वाले रोड पर ग्‍वालियर से करीब 40 किमी दूर सिंध नदी पर झांसी की ओर आने और जाने के लिए दो पुल हैं। बाढ़ की वजह से एक पुल बह गया है। बुधवार को इस रोड को पूरी तरह से आवागमन बंद कर दिया गया था, लेकिन गुरुवार सुबह इसकी एक लेन चालू कर दी गई है।
आगरा से ग्‍वालियर होते हुए भोपाल की ओर जाने वाले वाहन चालक शिवपुरी गुना हाईवे जाने के बजाए ग्‍वालियर से डबरा होते हुए दतिया, झांसी,ललितपुर, रायसेन, विदिशा होते हुए भोपाल पहुंच सकते हैं। बता दें ‎कि ग्‍वालियर से शिवपुरी होते हुए भोपाल की दूरी 425 किमी है, सामान्‍य दिनों में इस तय करने में 8 घंटे लगते थे, लेकिन झांसी होकर करीब 450 किमी दूरी है। इसमें सामान्‍य दिनों में एक घंटे अतिरिक्‍त समय लगता है, लेकिन सिंध नदी पर एक पुल बंद होने वजह से और जगह जगह रोड टूटी होने से दो घंटे अतिरिक्‍त यानी भोपाल तक पहुंचने में 10 घंटे तक समय लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *