अप्रैल-जून तिमाही में सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 23 फीसदी कम हुई

नई दिल्ली, वर्तमान वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से घरों की बिक्री घटी है। हालांकि, सालाना आधार पर तिमाही के दौरान घरों की बिक्री 83 प्रतिशत बढ़ी है। जेएलएल इंडिया की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-जून की तिमाही में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 19,635 इकाई रही। जनवरी-मार्च तिमाही में यह 25,583 इकाई और पिछले साल अप्रैल-जून की तिमाही में 10,753 इकाई रही थी। जेएलएल इंडिया दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में आवासीय संपत्तियों की बिक्री पर निगाह रखती है। मुंबई के तहत मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, ठाणे और नवी मुंबई आता है। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर बेंगलुरु में घरों की बिक्री 47 प्रतिशत बढ़कर 3,500 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछली तिमाही में 2,382 इकाई रही थी। चेन्नई में घरों की बिक्री 81 प्रतिशत घटकर 3,200 से 600 इकाई रह गई। दिल्ली-एनसीआर में भी घरों की बिक्री 55 प्रतिशत घटकर 2,440 इकाई रह गई। जनवरी-मार्च की तिमाही में यह आंकड़ा 5,448 इकाई का रहा था। हैदराबाद में घरों की बिक्री 3,709 इकाई से घटकर 3,157 इकाई रह गई।
कोलकाता में आवासीय इकाइयों की बिक्री 56 प्रतिशत घटकर 1,320 इकाई से 578 इकाई रह गई। मुंबई में घरों की बिक्री मामूली बढ़कर 5,779 इकाई से 5,821 इकाई पर पहुंच गई। वहीं पुणे में घरों की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 3,539 इकाई रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 3,745 इकाई रही थी। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जून, 2020 के दौरान बेंगलुरु में आवासीय इकाइयों की बिक्री 1,977 इकाई, चेन्नई में 460 इकाई, दिल्ली-एनसीआर में 2,250 इकाई, हैदराबाद में 1,207 इकाई, कोलकाता में 481 इकाई, मुंबई में 3,527 इकाई और पुणे में 851 इकाई रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *