मेहुल चोकसी ने बारबरा को होटल बुक कराने और उसकी फ्लाइट की टिकट का पैसा देने का दिया था प्रस्ताव

नई दिल्ली, भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की गर्लफ्रेंड बताई जा रही बारबरा जराबिका ने दावा किया है कि चोकसी ने उसके लिए होटल बुक कराने और उसकी फ्लाइट की टिकट का पैसा देना का प्रस्ताव दिया था। बारबरा ने यह भी कहा कि वह चोकसी के साथ बस दोस्त जैसे रहना चाहती थी और अपने रिश्ते को कारोबार पर केंद्रित रखना चाहती थी। जराबिका ने कहा कि वह चोकसी के साथ अकसर कॉफी पीने, शाम को टहलने और डिनर पर भी जाया करती थी। बारबरा ने यह भी खुलासा किया है कि चोकसी ने अपना नाम राज बताया था और उसके आसपास सब इसी नाम से उसे पुकारते थे। मैं हमेशा से हमारे रिश्ते को दोस्ती तक सीमित रखना चाहती थी लेकिन मेहुल चोकसी अकसर मुझे होटल के कमरे बुक कराने या फिर मेरी फ्लाइट का खर्चा देने की बात करता था। हालांकि, मैं ये सारे प्रस्ताव ठुकरा दिए क्योंकि मैं जानती हूं कि इससे उम्मीदें बढ़ेंगी और फिर वह हमारे रिश्ते को गलत समझेगा। बारबरा ने आगे कहा, ‘इस साल मई में चीजें तब बदलीं जब वह लगातार मेरे साथ बिजनेस करने का प्रस्ताव देता रहा क्योंकि वह जानता था कि मैं प्रॉपर्टी से जुड़ा काम करती हूं। वह एंटीगुआ में बूटीक, होटल और क्लब खोलना चाहता था और उसने यह भी कहा कि वह उसके लिए पैसे देगा। यह सब देखने के बाद मेरी भी बिजनेस में रुचि जगी।’ बारबरा ने बताया कि हीरा कारोबारी चोकसी ने अपना नाम राज बताया था और वह अकसर अलग-अलग नंबर का इस्तेमाल करते हुए वॉट्सऐप-सिग्नल जैसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से मेसेज किया करता था। बारबरा ने कहा मैं कई बार इसको लेकर मजाक करती थी क्योंकि उस समय मुझे इतना शक नहीं हुआ था। वह छह महीने में 6 से 8 नंबर बदलता था। वह हमेशा मुझे राज बनकर मेसेज भेजता था। एंटीगुआ के लोग और कई रेस्तरां के स्टाफ भी उसे राज कहकर ही बुलाते थे। किसी को उसका असल नाम नहीं पता था। बता दें कि इससे पहले बारबरा ने यह भी दावा किया था कि चोकसी की उससे दोस्ती हो गई थी और वह फिर फ्लर्ट करने लगा था। चोकसी ने बारबरा को हीरे की अंगूठी और ब्रेसलेट भी दिए थे, जो नकली निकले थे। वहीं, मेहुल चोकसी ने वकीलों के जरिए दावा किया है कि उसका एंटीगुआ से अपहरण हुआ था। यही नहीं मेहुल चोकसी का दावा है कि 8 से 10 लोगों ने उसे किडनैप किया था, जिसमें बारबरा भी शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *