हिमंत बिस्वा सरमा ने असम के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ग्रहण की

गुवाहाटी, हिमंत बिस्वा सरमा ने आज असम के 15 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्होंने कहा कि सीएम बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता राज्य में कोविड महामारी से लड़ना है। उन्होंने कहा कल इस बारे में मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा भी की जाएगी। इधर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमंत बिस्वा सरमा को असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने अन्य नेताओं को भी मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “हिमंत बिस्वासरमाजी और आज शपथ लेने वाले अन्य मंत्रियों को बधाई देता हूं। मुझे पूरा यकीन है कि यह टीम असम में विकास की यात्रा को और तेज करने तथा लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल रहेगी।”मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की भी प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट किया, “मेरे महत्वपूर्ण सहयोगी सर्बानंद सोनोवाल जी ने पिछले पांच वर्ष एक जन समर्थक और विकास समर्थक प्रशासन का नेतृत्व किया।असम की प्रगति और राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में उन्होंने एक बड़ा योगदान दिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *