मप्र के 12 शहरों में टोटल लाकडाउन के बीच होलिका दहन में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति

भोपाल, लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रदेश के 12 शहरों में कल रात से टोटल लाकडाउन लगा हुआ है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन, रतलाम, विदिशा, उज्जैन, नरसिंहुपर और सौंसर को लाकडाउन किया गया है। होलिका दहन और कल रंगोत्सव को लेकर भी राज्य सरकार द्वारा विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में होलिका दहन में केवल 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही परिवार के साथ ही होली खेलने का आग्रह किया जा रहा है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राजधानी भोपाल एक बार फिर’ लॉक हो गई। शनिवार रात नौ बजते ही 33 घंटे का लॉकडाउन लागू हो गया। होली के चलते कलेक्टर ने सोमवार को भी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। इसलिए सोमवार को भी अघोषित लॉकडाउन रहेगा। यानी लोग दो दिन तक घरों में रहकर कोरोना के संक्रमण को रोकेंगे। रविवार सुबह से ही सड़कों पर सन्‍नाटा पसरा नजर आया। कालोनियों के लोग सुबह से घरों में कैद रहे और सड़कों पर आम दिनों की तुलना में आवाजाही बहुत कम नजर आ रही है। सभी प्रमुख सड़कों और बाजारों की दुकानें बंद हैं। पुलिस ने हबीबगंज अंडर ब्रिज, पुल बोगदा, रचना नगर अंडर ब्रिज, सुभाष नगर अंडर ब्रिज जैसी कई जगहों पर पूरी तरह बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे दोपहिया वाहन भी यहां से नहीं गुजर सकते। शहर में 200 स्थानों पर पुलिस तैनात है और आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए तीन हजार पुलिसकर्मियों का अमला सड़कों पर है। पुलिस की गाडि़यां भी लगातार गश्‍त लगा रही हैं। नाइट कर्फ्यू व लॉकडाउन का पालन कराने केलिए बाजारों में रात 8.30 बजे से सायरन बजने लगा। प्रशासन व पुलिस अफसरों ने व्यापारियों को सख्त हिदायत दी कि रात नौ बजे से पहले दुकानें बंद कर लें, वरना भारी जुर्माना लगाया जाएगा। नायब तहसीलदार परवेज खान, राजस्व निरीक्षक अरविंद दुबे ने अनाउंस कराया। हालांकि, होली के चलते पांच – 10 मिनट की रियायत भी दी गई। तय समय सीमा में अधिकांश दुकानें बंद हो गई पर ग्वालियर गजक, पंजाब डेयरी, अग्रवाल नमकीन समेत छोले-भटूरे की दुकानें खुली रही तो अफसरों को सख्ती करना पड़ी। इस दौरान व्यापारियों से नोकझोंक भी हुई। जिन्हें कलेक्टर का आदेश दिखाया। तब जाकर वे मानें। राजेश अग्रवाल का कहना था कि हमें रात10 बजेतक की जानकारी थी। इसलिए दुकान खुली रखी थी। पुलिस-प्रशासन के कहने पर तुरंत बंद कर दी। इधर, एमपी नगर, 10 नंबर मार्केट, बिठ्ठन मार्केट समेत पुराने शहर के बाजार भी बंद हो गए। बोर्ड ऑफिस के सामने होटल काफी देर तक खुली रही। उधर छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर के बाद जिले में 56 घंटे का लॉकडाउन शुरू हो गया है। जिसका व्यापक असर भी नजर आ रहा है। पुलिस गली, मोहल्ले में गस्त कर लोगों को घर में रहने के लिए कह रही है। वहीं चेक पोस्ट पर लगातार जांच की जा रही है। जिले में कोरोना से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक जानकारी के मुताबिक शनिवार को ही 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि रविवार को बाजार बंद रहते है, वहीं सोमवार को होली के चलते बाजार बंद ही रहेगा। वहीं सौसर स्थित जाम सांवाली स्थित हनुमान मंदिर भी कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर बंद करने का निर्णय समिति ने लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि होली सहित अन्य त्योहारों पर भीड़ किए बगैर परंपराएं निभाएं। हालांकि अधिक संक्रमण वाले स्थानों पर इसके लिए भी स्थानीय प्रशासन से मंजूरी लेने की शर्त जोड़ दी गई है। यह घोषणा भी की गई कि सरकारी के अलावा अनुबंधित निजी अस्पताल और आयुष्मान योजना के तहत चिन्हित अस्पतालों में पहले की तरह कोरोना का इलाज निशुल्क होगा, वहीं निजी अस्पतालों के लिए भी इलाज की दरें तय कर दी गई हैं। वे इससे अधिक शुल्क नहीं ले सकेंगे। मुख्यमंत्री ने ये बातें मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक में कहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *