सुकेत गैंगरेप मामले में विधायकों ने वेल में किया हंगामा

जयपुर, विधानसभा में आज झालावाड़ के सुकेत में एक नाबालिग के साथ हुए गैगरेप के मामले को भाजपा विधायक मदन दिलावर ने जोरदार तरीके से उठाया और उनका साथ हाडौती के भाजपा विधायकों ने दिया जिसमें सभी विधायकों ने वैल में आकर हंगामा किया। ज्ञात रहे कि एक दलित युवती के साथ 40 लोगों ने गैगरेप किया और अभी तक सभी दरिंदो को पकड़ा नहीं गया इसको लेकर आज हंगामा हुआ।
शून्यकाल में स्थगन के जरिए दिलावर ने मामला उठाते हुए कहा कि हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा गैंगरेप झालावाड़ के सुकेत में एक नाबालिग के साथ हुआ है। एक दलित युवती के साथ 40 लोगों ने गैंगरेप किया और अभी तक सभी दरिंदों को पकड़ा नहीं गया है। इस मामले में 28 लोग ही पकड़े गए हैं। जिन घरों में बलात्कार हुआ, उन परिवारों को नहीं पकड़ा गया है। नौ दिन तक बलात्कार होना सामान्य घटना नहीं है। ये महिला अपनी मां के साथ थाने में गई तो मामला दर्ज नहीं किया, बल्कि डराया—धमकाया गया। मगर डीएसपी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मामला दर्ज करवाया। दिलावर ने कहा कि रामगंजमंडी क्षेत्र में सैंकड़ों महिलाएं बलात्कार पीडि़त हैं और सैंकड़ों महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना हो चुकी है। अगर छानबीन कराएंगे तो सामने आ जाएगा कि इनके मामले में दर्ज नहीं हुए। इस मामले पर दिलावर ने एक जाति विशेष का नाम लिया। इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने जताई नाराजगी। जोशी ने कहा कि मैंने कटारियाजी आपके कहने पर दिलावर को बोलने के लिए अलाउ किया। मगर ये गलत है। मैं सदन को टोलरेट नहीं होने दूंगा, आप बैठ जाइए। आपकी भावना समझ में आ गई है। पीडि़ता को संरक्षण दिलवाने की बात सरकार तक पहुंच गई है। दिलावर के मामला रखने के बाद भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास बोलने लगी तो विधायक संदीप शर्मा ने हाथों में पर्चे लेकर कहा कि एक नाबालिग बच्ची के साथ देह शोषण किया गया। उसे कैद रखा गया। शर्मा के साथ प्रताप सिंह सिंघवी और चंद्रकांता मेघवाल ने भी आवाज उठाई। सभी विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। इस पर सभापति ने कहा कि आप सभी सीनियर हैं और ध्यानाकर्षण हो चुका है, इसलिए सभी अपनी सीटों पर जाकर बैठें। सभापति और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के कहने पर सभी अपनी सीटों पर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *