मप्र विधानसभा में नंदू भैया को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम बोले भरोसा नही हो रहा कि वह नहीं रहे

भोपाल, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार ‎सिंह चौहान के ‎‎निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ‎शिवराज सिंह चौहान ने कहा ‎कि मुझे अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है ‎कि नंदू भैया अब हमारे बीच नहीं रहे। मप्र ‎विधानसभा में आज प्रश्नोत्तरकाल प्रारंभ होने से पहले अध्यक्ष ‎गिरीश गौतम द्वारा ‎निधन का उल्लेख करते हुए कहा ‎कि वे आठवीं, नौवी एवं दसवीं ‎विधानसभा के ‎लिए खंडवा ‎जिले के शाहपुर क्षेत्र से ‎चय‎नीत हुए। छह बार लोकसभा के ‎लिए चुने गए और दो बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। स्व. चौहान के व्यक्क्तिव पर प्रकाश डालते हुए सीएम ने कहा ‎कि नंदू भैया जन्मजात नेता थे। उन्होंने भाजपा की जडे जमाने के ‎लिए ‎दिनरात काम ‎किया। वे एक कुशल संगठक थे और पांच बार महामंत्री रहे। वे राजनी‎तिक मतभेद से उपर थे। उन्होंने बताया‎ ‎कि वे डेढ महीने के दौरे पर थे इसी दौरान उन्हें कोरोना हो गया और हालत बिगडती चली गई। इसके बाद उन्हें ‎दिल्ली एम्स में भी भरती कराया गया ले‎किन उनकी हालत संभल नही सकी। सीएम ने कहा ‎कि मैं व्यथित मन से प्रदेश की जनता की ओर से उन्हें श्रदधासुमन अर्पित करता हूं। श्रदधांज‎लि अर्पित करते हुए कांग्रेस के ‎वरिष्ठ ‎विधायक डा गो‎विंद ने कहा ‎कि मैं पहली बार 1990 में ‎विधायक बना तब नंदू भैया दूसरी बार ‎विधायक बने थे। उन्होंने स्मरण ‎करते हुए कहा ‎कि वे धाराप्रवाह बोलते थे।हमने उनसे काफी सीखने का प्रयास ‎किया। वे बेहद सहज और सरल स्वभाव के थे। इसके बाद समूचे सदन ने दो ‎मिनट का मौन रखकर म्रतात्मा को दो ‎मिनट का मौर रखकर श्रदधांज‎लि अर्पित की। इसके बाद म्रतात्मा के सम्मान में सदन की कार्यवाही दस ‎मिनट के लिए स्थ‎गित कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *