मप्र में नहीं लगेगा कोई नया कर, पुराने करों में भी नहीं होगी कोई बढोत्तरी

भोपाल, मध्यप्रदेश ‎विधानसभा में आज वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश कर ‎दिया है। देवडा ने मप्र शासन का साल 2021-22 का बजट ‎विधानसभा में प्रस्तुत करते हुए कहा ‎कि यह सुअवसर के ‎लिए मैं मंदसौर में विरा‎जित भगवान पशुपतिनाथ के श्री चरणों का स्मरण करता हूं। कामना करता हूं कि यह बजट रुपी कल्पव्रक्ष का रुप लेकर प्रदेश की उन्नति का माध्यम बने। मैं प्रदेश की जनता का नमन करता हूं, ‎जिनका सहयोग हमें संबल और उत्साह प्रदान करता है। बजट पेश करते समय सत्ता पक्ष के सदस्य जहां मेज थपथपाकर इसका समर्थन कर रहे थे तो ‎विपक्ष के सदस्य टोकाटाकी कर रहे थे। वित्तमंत्री देवडा ने कहा ‎कि इस बार का पूरा बजट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर फोकस है। वित्तमंत्री ने कहा कि इस बार सरकार न तो कोई नया कर लगाएगी और न ही पुराने करों में कोई बढ़ोतरी करेगी। को‎विड महामारी का उल्लेख करते हुए देवडा ने कहा ‎कि इन चुनौतियों के बीच हमने द्रढता, परिश्रम एवं आशावा‎दिता के साथ कार्य करते हुए इस महामारी को ‎नियंत्रित ‎किया एवं अर्थव्यवस्था को गति देने के ‎लिए अनेक कदम उठाए। देवडा ने कहा ‎कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी नेत्रत्व में देश की अर्थव्यवस्था को साल 2024-25 तक 5 ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने का लक्ष्य है। मप्र इसमें समु‎चित योगदान देगा। मुझे सदन को यह अवगत कराते हुए खुशी है ‎कि को‎विड की चुनौती के उपरांत भी हमारी सरकार द्वारा ‎लिए गए फैसलों एवं नी‎तियों के प‎रिणाम स्वरुप साल 2021-22 में प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 10 ट्रिलियन रुपए के पार पहुंचने का ‎विश्वास है। यह एक नया कीतिमान होगा। वित्तमंत्री ने कहा ‎कि स्कूलों में एक साल में 24 हजार 200 नए शिक्षकों की भर्ती किए जाएंगे। भोपाल गैस पीड़ितों के लिए पेंशन योजना राज्य सरकार जारी रखेगी। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना फिर से शुरू होगी। दो इंजीनियरिंग और 5 पालीटेक्निक को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट में 262 करोड़ दिया गया है। वित्तमंत्री ने बताया कि श्योपुर, राजगढ़, मंडला, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर,दमोह, छतरपुर, सिवनी में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। भोपाल में पुलिस अस्पताल बनेगा और हर जिले में महिला थाना खोला जाएगा। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए मिशन निरामय योजना लागू की जाएगी। देवडा ने कहा कि चंबल के लिए अटल प्रोग्रेस-वे है ही, अब पूर्व से पश्चिम को जोड़ने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस-वे का खाका तैयार किया गया है। नर्मदा एक्सप्रेस-वे के किनारे उद्योग विकसित करने की भी योजना है। इस बार का बजट 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का होगा। बजट में भोपाल के गैस पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। केंद्रीय पेंशन योजना बंद होने के बाद अब पीड़ितों को राज्य सरकार के स्वयं के स्तर से पेंशन उपलब्ध कराएगी। किसानों के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। जगदीश देवड़ा ने कहा कि किसानों को बगैर ब्याज के ऋण देने के लिए 1 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। हमने किसान सम्मान निधि योजना लागू की है। किसानों को 6 हजार प्राप्त हो रहे हैं। 78 लाख किसानों को 8 हजार करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं। हमारे मुख्यमंत्री ने इस योजना को टॉप अप करते हुए किसान कल्याण योजना में चार हजार रुपए और बढ़ाया है। मप्र में किसानों को 10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। अनाज खरीदी के लिए नई योजना प्रदेश सरकार लाएगी। इसके लिए मार्कफेड और नागरिक आपूर्ति निगम को मदद की जाएगी। इसके लिए दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। देवडा ने यह भी कहा ‎कि स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार रुपए के लोन में ब्याज नहीं लगाया जाएगा। 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट के लिए पांच आदिवासी बहुल जिलों में ट्रांसपोर्ट सर्विस का नया प्रयोग किया जाएगा। बैतूल के आठनेर, उमरिया के पाली, बालाघाट के बिरसा, झाबुआ और धार जिले के धरमपुरी में अगले सत्र से अंचल के स्टूडेंट को बस या अन्य यातायात सुविधा के जरिए घर से स्कूल तक लाया और ले जाया जाएगा। वित्तमंत्री ने जल क्रांति का ऐलान करते हुए कविता पढ़ी। उन्होंने कहा- ‘मंजिलें भी जिद्दी हैं, रास्ते भी जिद्दी हैं, हम सफल होंगे, क्योंकि हमारे हौसले भी जिद्दी हैं।’ फिर कहा कि गांव और शहरों को घर-घर नल के जरिए पानी पहुंचाने के लिए बजट को साढ़े तीन गुना बढ़ा दिया गया है। अब इस पर 5962 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। पहले यह बजट 1364 करोड़ रुपए था। जल जीवन मिशन के तहत यह काम पूरा किया जाएगा। गांवों में सोलर पंप के जरिए पानी की सप्लाई कराएंगे ताकि बिजली बिलों का भार कम हो सके। स्व सहायता समूहों को 4 फीसद पर ब्याज पर ऋण दिया जाएगा। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी रहेगी। प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट में छतरपुर जिले के जटाशंकर में रोप-वे बनाने, प्रदेश में 2441 किलोमीटर की नई सड़कें बनाने, 65 नए पुल बनाने, 105 रेलवे ओवरब्रिज बनाने, 220 नए सर्व सुविधायुक्त स्कूल बनाने की घोषणा भी की। वित्तमंत्री ने कहा कि 2022 में मध्य प्रदेश यूथ गेम्स की अगुवानी करेगा। इंदौर, भोपाल और रीवा मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट बनेगी। 3250 मेडिकल की सीटें दी जाएंगी। मध्‍य प्रदेश में 23 मेडिकल कॉलेज होंगे। मध्य प्रदेश में 7 नए मेडिकल कॉलेज की घोषणा पर महेश्वर से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने आपत्ति जताते हुए कहा कि छह नाम लिए सिर्फ महेश्वर को छोड़ दिया। वित्तमंत्री ने कहा ‎कि मध्य प्रदेश में 75 हजार हेक्‍टेयर बंजर जमीन को खेती योग्‍य बनाएंगे। 44 लाख किसानों को आठ हजार करोड़ का फसल बीमा दिलाया गया। सरकार मार्कफेड और नगरीय आपूर्ति निगम को दो हजार करोड़ रुपये की मदद देगी। एक जिला एक उत्‍पाद कार्यक्रम के तहत कोल्‍ड स्‍टोरेज बनाए जाएंगे। मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में कहा ‎कि प्रदेश में महिलाओं को भयमुक्‍त माहौल देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सम्मान अभियान प्रारंभ किया गया है, लापता बच्चों को वापस लाने के लिए मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 8800 करोड रुपये की जमीन भूमाफिया से मुक्त कराई गई है। चार हजार से अधिक आरक्षकों की भर्ती की जाएगी। पुलिसकर्मियों को आवास के लिए 25 हजार आवास का निर्माण कराया जा रहा है। पुनरीक्षित अनुमान के अनुसार कुल राजस्‍व प्राप्तियां एक लाख 37 हजार 169 करोड़ रुपये है। वित्‍तीय संसाधनों की कमी को देखते हुए भारत सरकार की ओर से अतिरिक्‍त कर्ज लेने की सीमा मंजूर की है। कोविड के कारण वर्ष 2019 व 2020 की तुलना में 20/21 में पांच प्रतिशत से अधिक की कमी होना संभावित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *