डेयरी मिल्क के नाम पर अफीम की तस्करी, 2 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

बैतूल,बैतूल में मिठाई की आड़ में अवैध नशे का व्यापार करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुलताई में राजस्थान के फेमस ब्रांड बीकानेर मिस्ठान भण्डार की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले एक कारोबारी को अफीम की चाकलेट के साथ पकड़ा है। जहां अफीम को केडबरी चाकलेट के रैपर में पैक कर बेचने का काम किया करता था जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है।
पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि मुलताई निवासी मगसिंह राजपुरोहित सफेद रंग की इनोवा कार एमपी 48/बीसी/3001 मुलताई से परसोडी रोड बैतूल बाजार की तरफ निकला। टीम बनाकर चैकिंग लगाई इस गाड़ी को रोक कर चैक किया गया तो उसमें सीट के नीचे एक कार्टून रखा हुआ था जिसमें बहुत सी केडबरी चाकलेट थी, जिनके रैपर के अंदर मादक पदार्थ अफीम रखा हुआ था। कार ड्राइवर सुरेश पवार और मगसिंह राजपुरोहित से पूछताछ पर दुकान और मिठाई कारखाने से भी पुलिस ने बड़ी मात्रा में अफीम बरामद की है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में बताया कि केडबरी चाकलेट से बिना रैपर फाड़े पिन की मदद से रैपर खोलते थे और फिर उस मे अफीम भरकर दोबारा पैक कर के बेचा करते थे। पुलिस को पूछताछ में मगसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 10 से 13 ग्राम की इस चॉकलेट को दुकान से तीस हजार और जगह पर पहुंचा कर देने पर रिसक फेक्टर के हिसाब से कीमत वसूली जाती थी। एसपी ने कहा कि टीम में शामिल टीआई आदित्य सेन,टीआई संतोष पन्द्रे, टीआई अनुराग प्रकाश,टीआई सुरेश सोलंकी,टीआई एस एन मुकाती,एसआई राहुल रघुवंशी,एसआई बीएस तोमर,एसआई बीएल उइके ,आरक्षक अंकित,आरक्षक मयूर तावरे, आरक्षक नीलेश सोनी,आरक्षक नितिन, आरक्षक जितेंद्र ,आरक्षक आशुतोष, आरक्षक सुरेंद्र, आरक्षक मनोज,आरक्षक योगेश, समेत हर्षवर्धन को आईजी नर्मदा पुरम से रिवार्ड दिलवाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *