पिता की डांट से नाराज 12 वीं का छात्र किले से कूदा

ग्वालियर, कक्षा 12 वीं के छात्र ने किले से छलांग लगा दी पत्थर पर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।छात्र को उसके पिता ने पढाई नहीं करने पर डांट दिया था जिससे उसने यह घातक कदम उठा लिया। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह यहां टहलने आए कुछ लोगों ने एक छात्र को किले से छलांग लगाते देखा तो तुरंत बहोड़ापुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई देखा तो कूदने वाला किले की दीवार और तल के बीच में करीब ५० फीट की गहराई पर पत्थरों और झाड़ियों के बीच फंसा था।इसके बाद पुलिस और नगर निगम के अमले ने रेस्क्यू शुरू किया। बचाव टीम छात्र तक पहुंची तो उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की शिनाख्त हजीरा के मेजर कॉलोनी निवासी १८ वर्षीय छात्र साहिल राठौर के रूप में हुई। प्रारंभित जांच मे पता चला कि
हजीरा थाना क्षेत्र के मेजर कॉलोनी गदाईपुरा निवासी १८ वर्षीय साहिल राठौर पुत्र मानसिंह राठौर १२वीं का छात्र है। बुधवार सुबह वह देर तक सोता रहा तो उसके पिता ने बोर्ड परीक्षा होने की बात कहकर उसे फटकार लगा दी। पिता के डांटने से नाराज साहिल ने कपड़े बदले और गुस्से में घर से निकल आया। तीन भाइयों में वह मझला है। विनोद उससे बड़ा और कोमल छोटा है। उसके इस तरह घर से निकलने पर पिता और भाई उसकी तलाश करने निकले, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कुछ देर बाद एक लड़के के किले से कूदने की जानकारी मिली। साहिल का भाई विनोद किले पर पहुंचा तो कूदकर खुदकुशी करने वाले की पहचान अपने भाई साहिल के रूप में की । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *