यूपी विधानपरिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने आईएएस रहे अरविंद शर्मा को भी बनाया प्रत्याशी

लखनऊ, विधानपरिषद चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है। इस बीच बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी ने गुजरात कैडर के आईएएस रहे अरविंद शर्मा का नाम भी इस लिस्‍ट में शामिल किया है। यूपी विधानपरिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा और काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे लक्ष्मण आचार्य को प्रत्याशी बनाया है। अरविंद शर्मा ने गुरुवार को बीजेपी का दामन थामा था। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया था। इससे पहले स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अरविंद शर्मा के आने से पार्टी का भी कद और सम्मान बढ़ेगा। साथ ही संगठन और सरकार को मजबूती मिलेगी।
पार्टी की सदस्यता लेने के बाद पूर्व ब्यूरोक्रेट ने कहा कि बीती रात मुझे पता चला कि बीजेपी ज्वाइन करनी है और मैंने ज्वाइन किया है। पीएम मोदी को अरविंद शर्मा ने धन्यवाद दिया और कहा कि मऊ जिले के बैकवर्ड गांव का व्यक्ति हूं। संघर्ष से आईएएस बना। बिना राजनीतिक बैकग्राउंड के मुझे अगर राजनीति में लाया गया है तो यह बीजेपी और नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं, जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी निभाऊंगा। गौरतलब है कि अरविंद शर्मा साल 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस रहे हैं। उन्होंने 2001 से लेकर 2013 तक नरेंद्र मोदी के साथ काम किया। उस वक्त नरेन्द्र मोदी गुजरात के सीएम थे। जब मोदी मुख्यमंत्री रहे तो वह उनके साथ सीएम कार्यालय में रहे। नरेंद्र मोदी पीएम बने तो अपने साथ अरविंद कुमार शर्मा को पीएमओ लेकर आ गए। साल 2014 में वह पीएमओ में संयुक्त सचिव के पद पर रहे। उसके बाद प्रमोशन पाकर सचिव बने। एमएसएमई में भी अहम जिम्मेदारी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *