ड्रग्स, राजनीति और हत्या पर बनी वेब सीरीज “कैंडी” में रोनित रॉय के साथ नजर आएंगी रिचा चड्ढा

मुंबई, वूट सेलेक्ट पर जल्द ही “कैंडी” नाम की नई सीरीज आने वाली है। इस सी‎रिज में ड्रग्स, राजनीति, हत्या आदि जैसे प्लॉट को दर्शाया जाएगा। खबर है ‎कि इस ‎वेब सीरीज में रिचा चड्ढा और रोनित रॉय लीड रोल में नजर आएंगे। इस बारे में रोनित रॉय ने कहा ‎कि “ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे इतने बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्होंने मुझे अभिनय की दुनिया में बेहतर बनाया और अलग-अलग चीजें सीखने में मदद की। डिजिटल एंटरटेनमेंट के दौर में लोगों के लिए बहुत कुछ करने के लिए है। लोग काफी अच्छा काम कर भी रही हैं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं ओटीटी के काफी अच्छे शोज का हिस्सा रह चुका हूं और अब मैं कैंडी की शूटिंग शुरु करने के लिए भी उत्साहित हूं। इतने अच्छे कांसेप्ट को सोचने के लिए वूट सेलेक्ट की पूरी टीम को बधाई। मेरा रोल काफी जटिल और चुनौतीपूर्ण है इसलिए ये काफी इंटिरेस्टिंग हो जाता है।” रिचा चड्ढा ने भी कैंडी को लेकर बयान दिया ‎कि “इस सीरीज में मेरे किरदार के कई आयाम हैं और इसी बात से मैं इस स्क्रिप्ट की ओर आकर्षित हुई। इस थ्रिलर और साइकोलॉजिकल सीरीज में काम करना मेरे लिए नया अनुभव है। मुझ उन किरदारों को निभाना अच्छा लगता है जिनमें गहराई होती है। रोनित के साथ काम करना मेरे लिए बड़ी बात है। ये पहली बार है जब मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करूंगी। निर्देशक आशीष शुक्ला के साथ भी काम करने में मैं बेहद उत्सुक हूं।” बता दें ‎कि इस सी‎रिज में रोनित रॉय और रिचा चड्ढा के अलावा मनु ऋषि चड्ढा और नकुल सहदेव भी नजर आएंगे। ऑपटिमिस्टिक एंटरटेनमेंट इस सीरीज को प्रोड्यूस और आशीष शुक्ला इसे डायरेक्ट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *