उप्र में कोरोना से 13 और मौतें, दो मरीजों में मिला नया स्ट्रेन

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 13 और लोगों की मौत हो गई तथा 1043 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई। जबकि ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश आए दो मरीजों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप की मौजूदगी पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 8352 हो गई है। प्रयागराज, मेरठ, झांसी, सहारनपुर, गाजीपुर, सीतापुर, फर्रुखाबाद, हापुड़, बिजनौर, मैनपुरी तथा बांदा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1202 मरीज ठीक भी हुए हैं। सबसे ज्यादा 187 नए मरीजों का पता राजधानी लखनऊ में लगा है। इसके अलावा वाराणसी में 81, मेरठ में 73 तथा गौतम बुद्ध नगर में 45 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इस बीच, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित दो मरीज़ मेरठ और गौतमबुद्ध नगर में पाए गए हैं। प्रसाद ने बताया कि अगले महीने प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले में तथा वृंदावन में संत समागम में हिस्सा लेने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव सर्टिफिकेट अपने साथ लाना होगा। इन दोनों आयोजनों के दौरान कोरोना प्रोटोकोल के अनुपालन के सिलसिले में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *