फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन सेल से पहले ग्राहकों को शॉपिंग के लिए उपलब्ध कराई लोन सुविधा

नई दिल्ली,आनलाइन ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 16 अक्टूबर से बिग बिलियन डेज सेल का आगाज करने जा रही है जो 21 अक्टूबर तक चलेगी। अपने ग्राहकों को क्रेडिट सुविधा देने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी ने 17 बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसीएस) तथा वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक प्लेयर्स) क्षेत्र की कंपनियों के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि वह अपने फिनटेक ढांचे को मजबूत कर रही है, जिससे देशभर के उपभोक्ताओं को त्योहारी सीजन के दौरान आसानी से लोन विकल्प उपलब्ध हो सकेगा। बयान में कहा गया है कि इन भागीदारियों के जरिये फ्लिपकार्ट का मकसद विभिन्न क्षेत्रों और पिन कोड के ऐसे लोगों को टार्गेट करना है, जो लोन के मामले में नए हैं। त्योहारी सीजन के दौरान इन लोगों के पास फ्लिपकार्ट मार्केटप्लस पर 25 करोड़ से अधिक उत्पादों में से चयन का विकल्प रहेगा।
फ्लिपकार्ट ने कहा, ‘प्रत्येक भारतीय को कम कीमत पर ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के तहत वह 17 प्रमुख बैंकों, एनबीएफसी तथा फिनटेक कंपनियों के जरिये उन्हें सस्ते कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके उसके मंच पर सात करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं की लोन तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी।’ फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एसबीआई कार्ड से करार किया है। इसके तहत इनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को तत्काल 10 प्रतिशत की छूट उपलब्ध होगी। इसके अलावा बजाज फाइनैंशल सर्विसेज के ईएमआई कार्डधारकों को मासिक किस्त (ईएमआई) पर कोई लागत नहीं लगेगी। फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह गिफ्ट कार्ड स्टोर भी शुरू कर रही है, जो कल्याण जूलर्स, क्रोमा, फैब इंडिया और केएफसी जैसे 60 ब्रांड के तहत उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *