हाथरस,हाथरस में लड़की का शव ज़बर्दस्ती जला देने से नाराज़ परिवार ने उसकी अस्थियों का विसर्जन करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि लड़की के अंतिम संस्कार में परिवार को शामिल नहीं होने दिया गया। उन्हें पता नहीं कि यह उस लड़की की अस्थियां हैं या नहीं। जब उस लड़की की चिता जली तो उसके सबसे करीबी वहां नहीं थे। घर वालों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें लड़की का शव नहीं दिया, खुद ही जला दिया। अब उन्हें पता नहीं कि किसकी अस्थियां उन्हें दी गई हैं।
लड़की के भाई से पूछा कि क्या उन्होंने अस्थियां विसर्जित कर दी हैं? तो उन्होंने कहा कि ”जी नहीं विसर्जन अभी नहीं करेंगे। जब तक न्याय नहीं होगा, जब तक पूरी तरह से पता नहीं चल जाएगा कि यह पीड़िता की अस्थियां हैं, तब तक हम नहीं करेंगे। न्याय हो जाए उसके बाद ही करेंगे।” हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच में 12 तारीख को मामले की सुनवाई है।परिवार का कहना है कि उनके परिवार के 5 लोग अदालत में हाज़िर होंगे। वे वहां अपनी तकलीफ़ बयान करेंगे।
यूपी के हाथरस में लड़की का शव ज़बर्दस्ती जला देने से नाराज़ परिवार नहीं कर रहा अस्थि विसर्जन
