ग्वालियर में सिंधिया के खिलाफ लगे नारे, मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट

ग्वालियर, शहर के फूलबाग चौराहे पर बुधवार को नया सियासी ड्रामा नजर आया। चौराहे पर नगर निगम और सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मंत्री का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल,पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के स्वागत के लिए फूलबाग चौराहे पर लगे पोस्टर बैनर प्रशासन द्वारा हटाये जाने पर बुधवार को नगर मे जमकर हंगामा हुआ। गुस्साये कांग्रेसी चौराहे के पास धरने पर बैठ गई। थोड़ी देर मे हालात इतने बिगड़ गए कि एक ज्ञापन लेने फूलबाग आये ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झूमाझटकी कर दी। उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी और पुलिस ने मंत्री को सुरक्षित निकाला। इस बीच बात बढ़ने पर तोमर भी धरना दे रहे काग्रेस कार्यकर्ताओं से उलझ गए थे ,उनकी कांग्रेस कार्यकर्ता नाजिम खान के साथ झड़प हो गई । बताया जा रहा है कि फूलबाग चौराहे पर कमलनाथ दो के लिए लगाए गए पोस्टरों को बुधवार को नगर निगम ने हटा दिया। इसको लेकर कांग्रेसी फूलबाग चौराहे पर आ गए और नगर निगम की गाड़ी के आगे लेट गए और सिंधिया विरोध में नारे लगाए। वहां पूर्व मंत्री लाखन सिंह भी पहुंच गए। फूलबाग चल रहे घरने के बीच मंत्री प्रद्युम्न सिंह वहां से गुजरे तो कांग्रेसियों ने उनको घेर लिया। उसके बाद मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ता में जमकर झूमा झटकी हुई। पुलिस के बीच में आने के बाद मंत्री और कांग्रेसियों को छुड़ाया गया। इसी बीच मंत्री पद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस कार्यकर्ता नाजिम खान के साथ मारपीट कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *