मंदिर, श्मशान तथा जलाशयों पर है सभी जातियों का बराबर का हक – भागवत

लखनऊ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि मंदिर, श्मशान तथा जलाशयों पर सभी जातियों का बराबर का हक है। लखनऊ में अपने प्रवास के दौरान संघ प्रमुख ने सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए कहा कि हर जाति में महान लोगों ने जन्म लिया है।
संघ के अवध प्रांत सह प्रचार प्रमुख दिवाकर अवस्थी ने बताया कि भागवत ने अवध प्रान्त के प्रवास के दूसरे दिन संघ पदाधिकारियों से कहा कि कोई भी ऐसी जाति नहीं है जिसमें श्रेष्ठ, महान तथा देशभक्त लोगों ने जन्म नहीं लिया हो।
संघ प्रमुख ने कहा कि महापुरुष सिर्फ अपने श्रेष्ठ कार्यों की बदौलत ही महापुरुष हैं और उनको उसी दृष्टि से देखे जाने का भाव भी समाज में बनाये रखना बहुत जरूरी है। भागवत ने गौ आधारित तथा प्राकृतिक खेती के लिये भी समाज को जागृत तथा प्रशिक्षित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवकों को समाज में देशहित, प्रकृति हित में किसी भी सामाजिक अथवा धार्मिक संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिये।
बैठक में कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, गौ सेवा, ग्राम विकास, पर्यावरण, धर्म जागरण और सामाजिक सद्भाव गतिविधियों से जुड़े हुये कार्यकर्ता मौजूद थे। भागवत ने कुटुंब प्रबोधन के बारे में कहा कि कुटुंब (परिवार) संरचना प्रकृति की ओर से दी गई है। इसलिये उसकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *