स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश को 10 अवॉर्ड, इंदौर का सफाई में चौका, सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहे

नई दिल्ली, सफाई के मामले इंदौर लगातार चौथी बार नंबर-1 बन गया है। अर्बन मिनिस्टर हरदीप पुरी की मौजूदगी में गुरुवार को दिल्ली में ऑनलाइन कार्यक्रम में परिणाम की घोषणा की गई। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर महाराष्ट्र का नवी मुंबई है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 लीग के तीनों क्वार्टर में भी इंदौर अव्वल रहा था। मध्य प्रदेश को कुल 10 अवॉर्ड मिले। इनमें इंदौर के अलावा भोपाल, जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन, नगर पालिका सिहोरा, नगर परिषद शाहगंज, नगर परिषद कांटाफोड़ और छावनी परिषद महू कैंट शामिल हैं।
दूसरे नंबर पर सूरत और फिर नवी मुंबई
इंदौर फिर नं. 1 बन गया है। इसके साथ ही दूसरे नंबर पर सूरत और फिर नवी मुंबई का नाम है। इसके अलावा टॉप -10 में विजयवाड़ा, अहमदाबाद, राजकोट, भोपाल, चंडीगढ़, विशाखापटनम, बड़ोदरा शामिल हैं।
देश के 4242 शहरों से मुकाबला
स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिक निगम इंदौर लगातार चार वर्षों से देश के ‘स्वच्छतम् शहर का स्थान प्राप्त कर रहा है। इस बार भी स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में इंदौर ने 4242 शहरों के बीच अपना पहला स्थान पक्का किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के अंतर्गत देश के 4242 शहरों ने भागीदारी की थी, जिसमें शहरों को साफ-सफाई से आगे स्वच्छता को संस्थागत स्वरूप देना और नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता को प्रमुखता से शामिल किया गया था।
सर्वेक्षण के प्रमुख घटक, जिनके आधार पर मिले नंबर
इस सर्वेक्षण के प्रमुख घटक अपशिष्ट संग्रहण और परिवहन, प्र-संस्करण एवं निष्पादन, संवहनीय स्वच्छता और नागरिकों की सहभागिता और नवाचार आदि प्रमुख घटकों को शामिल किया गया था। इन घटकों में कुल 6000 अंकों के आधार पर भारत सरकार द्वारा अधिकृत स्वतंत्र संस्था द्वारा मैदानी मूल्यांकन तथा जनता के फीडबैक के आधार पर अंतिम परिणाम प्रकाशित किए गए हैं।
देश के 10 सबसे साफ शहर
रैंक शहर पॉइंट
1 इंदौर 5647.56
2 सूरत 5519.59
3 नवी मुंबई 5467.89
4 विजयवाड़ा 5270.32
5 अहमदाबाद 5207.13
6 राजकोट 5157.36
7 भोपाल 5066.31
8 चंडीगढ़ 4970.07
9 विशाखापट्टनम 4918.44
10 वडोदरा 4870.34

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *