महाराष्ट्र में कोरोना के फिर से आये एक दिन में 5000 से ज्यादा नए मामले

मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन कोरोना के आंकड़े नए रेकॉर्ड बना रहे हैं। यहां, पिछले 24 घंटे में 5024 कोरोना मरीज सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में आने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। वहीं, पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के कुल 175 मरीजों की मौत भी हो गई है। अब महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 1,52,765 हो गई है। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 7106 तक पहुंच गई है। राज्य में अभी तक कोरोना के कुल 79815 लोग ठीक भी हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि राजधानी मुंबई में भी कोरोना की रफ्तार बरकरार है। पिछले 24 घंटों में सिर्फ मुंबई में ही कोरोना के कुल 1297 मामले सामने आए हैं। शहर में एक दिन में 73 मरीजों की मौत भी हुई है। अभी तक मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 72,175 पहुंच चुकी है। इसमें से 4179 कोरोना मरीज अपनी जान भी गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब राज्य में कोरोना के कुल 65,829 ऐक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में सामने आई 175 मौतों में से 91 पिछले 48 घंटे में हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *