थप्पड़ कांड में सोनाली को नहीं मिला खाप का समर्थन,पदाधिकारी बोले, दोनों पक्षों की हो निष्पक्ष जांच

चरखी दादरी, भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को फोगाट खाप का कोई समर्थन नहीं है। सोनाली व मार्केट कमेटी सचिव के बीच मारपीट मामले में उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हों और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। खापों का समाज में समझौता करवाने का कार्य होता है, किसी को समर्थन या सजा देना का नहीं है। यह निर्णय फोगाट खाप-19 की दादरी के स्वामी दयाल धाम पर हुई मीटिंग में लिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने की।
इस दौरान मीटिंग में खाप पदाधिकारियों ने कहा कि मीडिया में फोगाट खाप के सोनाली फोगाट के पक्ष में आने की बात चल रही है, उसका खाप खंडन करती है। क्योंकि फोगाट खाप द्वारा इस प्रकरण में कोई फैसला नहीं लिया था। खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व प्रवक्ता शमशेर सिंह ने बताया कि सोनाली फोगाट द्वारा मीडिया में बताया गया है कि फोगाट खाप उनसे मिली है और प्रकरण बारे चर्चा की है। बता दें कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने हिसार में मामूली तकरार के बाद मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को थप्पड़ जड़ दिया था। सोनाली फोगाट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। दरअसल सोनाली फोगाट की किसी बात को लेकर मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी से बहस हो गई और इस बहस के दौरान सोनाली फोगाट ने आपा खो दिया और मार्केट कमेटी के चेयरमैन को पहले थप्पड़ मारने की धमकी दी और उसके बाद थप्पड़ रसीद कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *