साजिद-वाजिद जोड़ी टूटी, म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान नहीं रहे

मुंबई,बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान के सबसे करीब रहे म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का निधन हो गया है। वाजिद को मुंबई के चेम्बूर स्थित अस्पताल में किडनी की गंभीर समस्या के चलते एडमिट किया गया था। वाजिद वेंटिलेटर पर थे, 31 मई की दोपहर वाजिद की तबियत बेहद सीरियस हो गई थी और उनकी गंभीर तबियत को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। वाजिद, पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे। सिंगर तोशी सबरी ने वाजिद खान के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए कहा, जी हां वाजिद भाई अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं अभी घर से निकल रहा हूं, वह चेम्बूर स्थित अस्पताल में भर्ती थी। बता दें, वाजिद किडनी की समस्या से काफी समय से जूझ रहे थे, लगातार उनका इलाज चल रहा था। किडनी के इलाज के लिए वह पहले भी कई बार अस्पताल में एडमिड हो चुके थे। आज दोपहर जब वाजिद खान की हालत ज्यादा खराब हुई, तब यह भी खबर सामने आई कि वह वेंटिलेटर में हैं। हालांकि वाजिद के निधन की वजह उनके किडनी की समस्या बताई जा रही है। किडनी के इलाज के दौरान जब वाजिद खान का कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था। वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे।
शॉक में बॉलीवुड
वाजिद खान के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शॉक में हैं। प्रियंका चोपड़ा, सोनू निगम, सलीम मर्चेंट सहित बॉलिवुड के तमाम अन्य कलाकारों ने ट्विटर पर वाजिद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। साजिद-वाजिद के नाम से फेमस जोड़ी ने सलमान खान के साथ खूब काम किया है, हाल ही में सलमान खान के रिलीज़ हुए 2 गाने भाई-भाई और प्यार करोना को भी साजिद-वाजिद की जोड़ी में संगीतबद्ध किया था। वाजिद खान ने सलमान खान की फिल्म दबंग, वांटेड, वीर, नो प्रॉब्लम, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, पार्टनर सहित कई और फिल्मों में गाना भी गाया है। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने एक था टाइगर, दबंग, दबंग2, दबंग 3, पार्टनर, सन ऑफ सरदार, राउड़ी राठौर, हाउसफुल 2 जैसी तमाम बेहतरीन फिल्मों को संगीत से सजाया है। साजिद-वाजिद की जोड़ी को सलमान खान ने अपनी फिल्मों में खूब मौके दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *