बाजार कमजोर सेंसेक्स 3100 और निफ्टी 9100 के नीचे

मुंबई, वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले कमजोर संकेतों और कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने की आशंका की वजह से मंगलवार के कारोबारी ‎दिन बाजार में कमजोरी ‎दर्ज की गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 415 अंक की कमजोरी के साथ 31,150 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120 अंकों की कमजोरी के साथ 9,120 के आसपास दिख रहा है। बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 2.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 18500 के आसपास दिख रहा है। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही। एबीएफसी वो पॉकेट है जो सबसे ज्यादा कमजोरी दिखा रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.68 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 450 अंक की कमजोरी के साथ 31,158 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 105 अंक की कमजोरी के साथ 9135 के आसपास कारोबार कर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *