कोरोनो से संक्रमित 28 नए मरीज भोपाल में पॉजिटिव पाए गए

भोपाल, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में आज 28 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इन सभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है। भोपाल में प्राप्त सूचना अनुसार अभी तक कुल 269 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
आज 680 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे 480 सेम्पल की रिपोर्ट दिल्ली से प्राप्त हुई है जिनमे 13 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है शेष 467 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। भोपाल की लैब से 200 सेम्पल की रिपोर्ट आई जिसमे 15 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है इस प्रकार कुल 28 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। शेष की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। भोपाल में अभी तक 34 व्यक्ति चिरायु और बंसल हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है। 7 व्यक्तियों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *