सडको पर उतर कर शिवराज ने निहारी कोरोना से निपटने की इमेरंजेसी सेवाओ की हकीकत, पत्नी साधना सिंह ने गरीबों को बांटा राशन के पैकैट

भोपाल, कोरोना बीमारी के खौफ के बीच लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी की सडको पर उतरकर आवश्यक सेवाओ मे लगे लोगो से भेंट कर शहर का जायजा लिया, वही सीएम की पत्नि साधाना सिंह ने भी लोगो की सहायता करते हुए उन्हे राशन के पैकैट बांटे। जानकारी के अनुयसार सीएम सबसे पहले बिट्टन मार्केट पहुंचे और वहॉ चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए फल विक्रेताओं से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कोलार इलाके में सफाईकर्मियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया, ओर उन्हें मास्क लगाकर रखने और पर्याप्त दूरी बनाकर काम करने को कहा। बाद मे शिवराज सिंह चौहान अस्पताल भी पहुंचे, यहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कर्मचारियों के अलावा डॉक्टरों से बातचीत की। शिवराज सिंह चौहान ने उनसे अस्पताल की स्थितियों और मरीजों के बारे में जानकारी ली। कोरोना आपदा के दौरान एक तरफ जहां ज्यादातर दुकानें और गाड़ियां बंद हैं, वही पेट्रोल पंप के कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। ऐसे ही एक पेट्रोल पंप पर अपनी ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से मिलने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। उन्होंने पंप पर मौजूद कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उन्हे सलाह दी कि वह उचित दूरी बनाकर ही काम करें और अपने चेहरे पर मास्क लगाकर रखें। वही दूसरी ओर सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह और उनके बेटे कार्तिकेय ने राष्ट्रीय क्षत्रिय किरार महासभा की ओर से गरीब व मजबूर लोगों को अनाज का वितरण किया। जानकारी के अनुसार उन्होने अयोध्या बाई पास इलाके में आटा, चावल, दाल, नमक, तेल मसालो के पैकैट लोगो को बांटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *