जबलपुर,मध्यप्रदेश के नव नियुक्त महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय द्वारा लॉक डाउन के शासकीय आदेश का पालन करते हुए आज 27.3.20 20 को नरसिंहपुर ज़िले के अपने गृह ग्राम से ही हस्तलिखित पत्र द्वारा अपना पद का पदभार ग्रहण किया। विधि और विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव को वॉट्सऐप के माध्यम से पत्र प्रेषित कर इसकी सूचना प्रदान की जिसे विधिवत पदभार ग्रहण माने जाने कि पुस्टी उनके द्वारा की गयी। यह संवैधानिक पद पर इस प्रकार का पहला पदभार ग्रहण का उदाहरण है।
नव नियुक्त महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने नरसिंहपुर के अपने गाँव से व्हाट्सएप पर कार्यभार संभाला
