नई दिल्ली,देश में कोरोना संक्रमण के कुल 724 मामले सामने आये हैं। शुक्रवार शाम को केरल में 39 और मुंबई में 9 नए संक्रमण के केस सामने आए। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को 4 जानें गईं और 75 नए मामले सामने आए हैं। अब तक संक्रमण के कुल 724 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल् 17 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 7 जानें गई थीं और इस वायरस से संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए थे।
जम्मू-कश्मीर में ऐसे और दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जो हाल ही में विदेश से लौटे हैं। केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक वायरस से संक्रमण के कुल 18 मामलों की पुष्टि हुई है। क्षेत्र में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि एक व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हो गया है। ऐसे में फिलहाल 16 लोगों के संक्रमण का इलाज चल रहा है। इनमें से 12 मामले घाटी के हैं। केन्द्र शासित प्रदेश में करीब 1,200 ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें पृथक केन्द्रों में भेजा गया है जो कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित देशों की यात्रा करके हाल ही में लौटे हैं।
बृहन्मुंबई नगर निगम के मुताबिक शुक्रवार को मुंबई में कोरोना पॉजिटिव के 9 नए केस साामने आए। इसमें से 5 लोग विदेश से आए हैं और चार ऐसे लोग हैं जो इनके संपर्क में आए थे। छह लोग मुंबई के हैं और बाकी 3 बाहर के हैं। अब अकेले मुंबई में 86 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।
कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे आगे महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा कुल 724 मामले 17 की गई जान
